Itel ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन — Itel A49 — लॉन्च किया है। यह एक एंट्री-लेवेल डिवाइस है, जो 4G कनेक्टिविटी के साथ एक सिंगल RAM और स्टोरेज मॉडल में आता है। Also Read - Itel Vision 3 फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 8000 रुपये से है कम
Itel A49 की स्क्रीन में एक वॉटरड्रॉप नॉच है और डिवाइस की बैक पर डुअल कैमरा सेटअप के साथ-साथ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में 4,000mAh बैटरी है और यह Android 11 (Go edition) पर काम करता है। Also Read - Itel Vision 2S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 7 हजार से कम में मिलेंगे 3 कैमरे और 5000mAh बैटरी
Itel A49 की भारत में कीमत
Itel A49 की भारत में कीमत 6,499 रुपये है। यह डिवाइस 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में मौजूद है। यह तीन कलर ऑप्शन — Crystal Purple, Dome Blue और Sky Cyan — में मिलेगा। Also Read - itel A48 हुआ लॉन्च, बजट रेंज में यूजर्स को मिलेगा एक बेहतरीन स्मार्टफोन
इस फोन के साथ Itel 100 दिनों के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर भी दे रहा है। इस डिवाइस की लिस्टिंग अमेजन की इंडिया वेबसाइट पर लाइव है, लेकिन इसे आप अभी खरीद नहीं सकते हैं।
Itel A49 के स्पेसिफिकेशन्स
Itel A49 में एक 6.6-इंच की HD+ IPS स्क्रीन है, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आती है। फोन में मौजूद प्रोसेसर का नाम कंपनी ने नहीं बताया है, लेकिन यह एक 1.4GHz क्वाड कोर चिपसेट है। इस प्रोसेसर को 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Itel A49 की बैक पर दो कैमरा सेंसर मौजूद हैं, जिनमें से एक 5MP का में लेंस है और एक VGA सेंसर है। डिवाइस में सामने एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। फोन में 4000mAh बैटरी है और यह Android 11 (Go Edition) पर काम करता है। इस एंट्री-लेवेल स्मार्टफोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस-अनलॉक का फीचर भी है।