itel एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है। कंपनी ने पिछले साल कम कीमत में दमदार स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत किया था। अब कंपनी नए साल में एक और स्मार्टफोन से तहलका मचाने वाली है। आइटेल के इस स्मार्टफोन को लेकर BGR को मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी कम कीमत में बड़ी डिस्प्ले और प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Also Read - itel Vision 1 Pro स्मार्टफोन बड़ी डिस्प्ले, दमदार बैटरी और 4 कैमरा के साथ 6,599 रुपये में हुआ लॉन्च
आइटेल का यह स्मार्टफोन भारत में 15 जनवरी को लॉन्च होना है। itel ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लॉन्च डेट कंफर्म की है। itel के इस स्मार्टफोन को लेकर खबरें है कि यह 6,000 से 7,000 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च हो सकता है। BGR के पास itel के इस स्मार्टफोन की तस्वीर है, जिससे इस स्मार्टफोन के बारे में कई सारी जानकारी मिलती है। Also Read - phones under 1000 rupees: सस्ते में बड़े काम के फोन, दाम 1 हजार रुपये से भी कम
itel के अपकमिंग फोन का डिजाइन
itel के अपकमिंग फोन कंपनी के vision सीरीज का होगा। इसके डिजाइन की बात करें तो इस फोन में सेल्फी के लिए वाटर ड्रॉप स्टायल नॉच दी है। फोन की डिस्प्ले साइज को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन इसका रेजलूशन HD+ होगा। इस फोन के दाई और बाईं ओर पतले बैजल दिए गए हैं। फोन के बॉटम में मोटी बैजल मिलती है, जो कि एंट्री और बजट लेवल स्मार्टफोन में अक्सर देखने को मिलती है। इसके साथ ही फोन के दाईं ओर आपको पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं। Also Read - New Year Gift : नए साल के मौके पर गिफ्ट करना चाहते हैं कुछ खास, तो ये हैं शानदार डिवाइस
आइटेल फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो itel इस फोन में बड़ी डिस्प्ले के साथ-साथ बड़ी बैटरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकता है। कुल मिलाकर itel का अपकमिंग स्मार्टफोन कम बजट में धमाकेदार स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च होगा।
बता दें कि itel भारत में पिछले साल 6000 रुपये के स्मार्टफोन सेगमेंट में बायर्स की पहली पसंद थी। कंपनी 2021 में नए स्मार्टफोन के साथ 7 हजार रुपये की रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च कर मार्केट में अपनी पकड़ को पहले से ज्यादा मजबूत करना चाहती है।