रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (RIL) ने इस साल जुलाई 2018 में JioPhone के अपग्रेडेड वर्जन JioPhone 2 को लॉन्च किया था। इस स्मार्ट फीचरफोन को पहली बार 16 अगस्त 2018 को फ्लैश सेल के माध्यम से पेश किया गया था। उसके बाद से यह फोन कई बार सेल के लिए आ चुका है।
अब तक हुई सेल में अगर आप इस डिवाइस को नहीं खरीद पाए हैं तो कंपनी इस फीचर फोन को आज एक बार फिर दोपहर 12:00 बजे (Jio की ऑफिशियल वेबसाइट और MyJio ऐप पर) फ्लैश सेल के लिए पेश करेगी। डिवाइस की कीमत 2,999 रुपए है।
JioPhone 2 की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
इस डिवाइस में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यह डिवास KaiOS पर कार्य करेगा। डिवाइस में 512MB रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट पर VGA कैमरा मौजूद है।
अगर बात करें पावर बैकअप की तो इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है। दूसरे फीचर्स के तौर पर फोन में 4G VoLTE और VoWI-FI, एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शन मौजूद होंगे।