रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट जियो जल्द ही किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से लिखी खबर में बताया है कि कंपनी 10 करोड़ लो-कॉस्ट स्मार्टफोन (Jio Smartphone) की मैन्युफैक्चरिंग आउटसोर्स करने के प्रयास में है। इन लो-कॉस्ट स्मार्टफोन को गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। Also Read - 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया JioMeet वीडियो कॉलिंग ऐप
रिपोर्ट की मानें तो यह फोन डेटा पैक के साथ आएगा और कंपनी इन्हें दिसंबर 2020 या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। रिलायंस फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी है। जिसमें इस साल जुलाई में अल्फाबेट की गूगल ने 4.5 अरब डॉलर (लगभग 33,102 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। Also Read - Jio ने 11 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किया रिवाइज, अब मिलेगा दोगुना से भी ज्यादा डेटा
Jio Smartphone जल्द हो सकता है लॉन्च
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस साल जुलाई में कहा था कि गूगल लो कॉस्ट 4G और 5G डिवाइसेस के लिए एक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रहा है, जो रिलायंस के फोन्स के लिए होगा। रिलायंस की ओर से आने वाले इन लो बजट स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला चीनी वेंडर्स से होगा। जियो के ये स्मार्टफोन (Jio Smartphone) शाओमी और बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के ब्रांड रियलमी, ओप्पो और वीवो को टक्कर दे सकते हैं। Also Read - Jio vs Airtel vs Vi: 450 रुपये से कम में डेटा और फ्री कॉलिंग, जानें किसका प्लान सबसे बेस्ट
कम बजट, बेहतर कैमरा क्वालिटी और बॉलीवुड व क्रिकेटर्स की मार्केटिंग के बदौलत चीनी कंपनियों का भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दबदबा है। यह कंपनियां 10 में से 8 स्मार्टफोन भारत में बेच रही हैं। रिलायंस ने साल 2017 में भी ऐसी ही कोशिश की, जिसमें कंपनी ने जियो फोन लॉन्च किया। उस वक्त भारत में 1500 रुपये तक की कीमत में कोई कंपनी यूजर्स तक इंटरनेट की सुविधा प्रदान नहीं कर रही थी।
फिलहाल जियो फोन यूजर्स की संख्या 10 करोड़ तक पहुंच गई है, जिसमें से ज्यादातर पहली बार इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैं। रिलायंस भारत में वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल के ग्राहकों को अपने नेटवर्क पर लाने की कोशिश में है। रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स की लगभग 33 फीसदी हिस्सेदारी विभिन्न कंपनियों को बेच कर 152,000 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं। जियो प्लेटफॉर्म्स में गूगल, फेसबुक, इंटेल, क्वॉलकॉम समेत कई दिग्गज कंपनियों ने निवेश किया है।