रिलायंस JioPhone 2 को आज एक बार फिर फ्लैश सेल के लिए दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। अगर अब तक हुई फ्लैश सेल में आप इस स्मार्ट फीचर फोन को नहीं खरीद पाएं हैं तो आपके पास आज एक और मौका होगा। 4G मोबाइल हैंडसेट JioPhone 2 को पहली बार कंपनी ने 16 अगस्त को सेल के लिए पेश किया था।
बता दें कि हाल ही में कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले साल लॉन्च हुआ JioPhone मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन और फीचर फोन में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। रिलायंस रिटेल ने आगे दावा किया है कि भारत में 1,500 रुपये या उससे कम की कीमत वाले दस फोनों में से आठ जियोफोन खरीदे जा रहे हैं।
ऐसे मिलेगा 200 रुपए का कैशबैक
अगर आप JioPhone 2 की पेमेंट पेटीएम वॉलेट से करते हैं तो आपको 200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं, आप इस डिवाइस को कैश ऑन डिलीवरी (COD) ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।
JioPhone 2 की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
इस डिवाइस में 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यह डिवास KaiOS पर कार्य करेगा। डिवाइस में 512MB रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट पर VGA कैमरा है।
अगर बात करें पावर बैकअप की तो इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है। दूसरे फीचर्स के तौर पर फोन में 4G VoLTE और VoWI-FI, एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे ऑप्शन मौजूद होंगे।