Jivi Mobiles ने भारतीय मार्केट में “The Big Boss Phone” N6060 Plus को लॉन्च किया है। यह एक स्मार्ट फीचर फोन है। कंपनी ने इस फीचर फोन को बड़ी स्क्रीन, बैटरी, बॉक्स स्पीकर, कैमरे और मैमोरी के साथ पेश किया है। इस फोन में 5000 mAh बैटरी है। आप इस फोन का इस्तेमाल पावर बैंक की तरह भी कर सकते हैं।
इसका मतलब है कि आप इसके जरिए दूसरे फोन को चार्ज कर सकते हैं। वहीं N6060 में मोबाइल ट्रैकर भी दिया गया है। कंपनी ने इस फीचर फोन को 1699 रुपये में पेश किया है। N6060 में 2.8 इंच डिस्प्ले है। Also Read - phones under 1000 rupees: सस्ते में बड़े काम के फोन, दाम 1 हजार रुपये से भी कम
आप इस फोन में आसानी से कीपैड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्ट कैमरा, 5000 mAh battery, mp3-mp4 music player, 3.5 mm audio jack, auto call recording, dual sim (G+G), Wireless FM और टॉर्च जैसे फीचर हैं। आप इस फीचर फोन को ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। Also Read - VingaJoy Fuelbar VB-SX3 Powerbank Review: स्मार्टफोन्स और गैजेट्स के लिए किफायती पावरबैंक
Jivi Mobiles के मार्केटिंग हेड Mr. Harsh Vardhan ने कहा कि हम इसके जरिए भारत में सभी तबके के लोगों को फोन की सर्विस मुहैया करवाना चाहते हैं। यह फोन हमारी इसी स्ट्रैटजी का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि लोग इस फोन का इस्तेमाल पावर बैंक की तरह भी कर सकते हैं। इससे हमें भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने का मौका मिलेगा। Also Read - Ambrane PowerLit Pro Review: फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला पॉकेट फ्रेंडली पावरबैंक