एयरटेल के साथ साझेदाी के अंतर्गत कार्बन मोबाइल ने आज नया स्मार्टफोन Titanium Jumbo 2 लॉन्च किया है जिस पर 2,000 रुपए का कैशबैक और 4जी डाटा के साथ वॉयस सुविधाएं मिलेंगी। कार्बन Titanium Jumbo 2 को 6,499 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि एयरटेल के कैशबैक आॅफर में इसे 4,499 रुपए की आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं।
एक बार जब आप एयरटेल ऑफर के साथ कार्बन Titanium Jumbo 2 खरीदते हैं, तो आपको पहले 18 महीनों में 3,500 रुपए के रिचार्ज करना होगा। इससे आपको 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। अगले 18 महीनों में 3,500 रुपये का रिचार्ज जारी रखने से आपको 1500 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। तो मूल रूप से खरीद के समय, आप स्मार्टफोन की वास्तविक राशि का भुगतान करते हैं, और कैशबैक को तीन साल के दौरान क्रेडिट किया जाता है।
एयरटेल की वेबसाइट पर, फोन को 4,790 रुपये के प्रभावी मूल्य के साथ सूचीबद्ध किया गया है। यह बदलाव आपके द्वारा किए जाने वाले रिचार्जों पर निर्भर करता है। cumulative रिचार्ज मूल्य तक पहुंचने के लिए, यह सिफारिश की गई है कि आप 169 रुपये का रिचार्ज करें। प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की कुल वैधता के साथ असीमित वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1जीबी प्रतिदिन का डाटा लाभ मिलेगा।
कार्बन Titanium Jumbo 2 के स्पेसिफिकेशन
कार्बन Titanium Jumbo 2 में 5.5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। जिस पर प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास मौजूद है। यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 4,000एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 2जी पर 400 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 16 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी और 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है।