शाओमी और फ्लिपकार्ट ने मिलकर ‘I Love Mi’ डेज की घोषणा की थी। सेल 11 फरवरी से शुरू हो गई थी और ग्राहकों के पास शाओमी स्मार्टफोन्स को बंपर डिस्काउंट्स पर खरीदने का आज आखिरी दिन है। इस सेल के दौरान रेडमी नोट 6 प्रो, रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी Y2, रेडमी 6 और Poco F1 में डिस्काउंट मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट कुछ अन्य शाओमी प्रोडक्ट्स जैसे Mi TVs, Mi Band, Mi speakers आदि पर भी डिस्काउंट दे रहा है। Also Read - Flipkart Sale Best Phone Under 10000: 6GB RAM, 6000mAh बैटरी वाले इन फोन्स पर Discount और EMI Offer
ग्राहक Redmi Note 6 Pro के 4जीबी रैम 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को केवल 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, जिसका ऑरिजनल रिटेल प्राइज 15,999 रुपये है। इसके 6जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। ग्राहक रेडमी Y2 को भी कम दामों में खरीद सकते हैं। इसके 3जीबी रैम वेरिएंट को 7,999 रुपये, 4जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Also Read - Xiaomi Redmi K40 series आज होगी लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल
Also Read - 6000mAh बैटरी, 5 कैमरे वाले Realme C15 को Flipkart Sale में Rs 433 EMI पर खरीदें
अगर आप Poco F1 को खरीदना चाह रहे हैं, तो आज आपके पास इसे 17,999 रुपये की कीमत में खरीदने का आखिरी मौका है। इसका 6जीबी/128जीबी वेरिएंट 20,999 और 8जीबी/256जीबी वेरिएंट 24,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
रेडमी 6 के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट सेल के दौरान 8,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 5 प्रो का 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये की कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध है।