लावा ने भारतीय बाजार में चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यह सभी स्मार्टफोन एंट्री लेवल और 10 हजार रुपये से कम के बजट में लॉन्च हुए हैं, लेकिन जल्द ही कंपनी पहला 5G (Lava 5G) स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन 20 हजार रुपये से कम के बजट में लॉन्च हो सकता है। यानी कंपनी ने चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स को टक्कर देने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त कंपनी 800 करोड़ रुपये अपनी मैनुफैक्चरिंग में निवेश करने की तैयारी में है। Also Read - भारतीय ब्रांड Lava ने लॉन्च किए तीन सस्ते टैबलेट, स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेज करने में मिलेगी मदद
20 हजार रुपये से कम में आएगा Lava 5G फोन
लावा इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, सुनिल रैना ने बताया कि हमें 6 हजार रुपये से 10 हजार रुपये के बजट पर फोकस कर यह स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और जल्द ही हम मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में एंट्री करेंगे… मार्केट 5G की ओर शिफ्ट हो रहा है और हम भी जल्द वहां होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक हम 5G फोन (Lava 5G) 15 हजार से 20 हजार रुपये के सेगमेंट में लेकर आएंगे। इसके अतिरिक्त कंपनी स्मार्टफोन बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 5 फीसदी करने की योजना में है। Also Read - Realme GT 5G में होंगे दमदार फीचर्स, डिजाइन के साथ Specs भी हुए लीक
लॉन्च किए चार नए स्मार्टफोन
गौरतलब है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में फिलहाल चीनी ब्रांड्स और सैमसंग का कब्जा है, जिसे भारतीय कंपनियां तोड़ना चाहती हैं। हाल में ही माइक्रोमैक्स ने भी दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लावा इंटरनेशनल इस हफ्ते चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 5,499 रुपये है। Lava Z1, Lava Z2, Lava Z4, और Lava Z6 स्मार्टफोन क्रमशः 5,499 रुपये, 6,999 रुपये, 8,999 रुपये और 9,999 रुयपे की कीमत पर लॉन्च हुए हैं। Also Read - Samsung Galaxy A32 की कीमत का हुआ खुलासा, सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन
Lava Z1 स्मार्टफोन 2GB RAM और 16GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जबकि Lava Z2 स्मार्टफोन 2GB RAM और 32GB स्टोरेज, Lava Z4 स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज में और Lava Z6 स्मार्टफोन 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। बता दें कि लावा उन 16 कंपनियों में शामिल है, जिन्हें PLI स्कीम का लाभ मिला है। कंपनी का कहना है कि वह हर साल चार करोड़ फीचर फोन और 2.6 करोड़ स्मार्टफोन मैनुफैक्चर करती है।