Lava new smartphones launch date: लावा नए साल में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। हाल में रिपोर्ट आई थी कि यह इंडियन कंपनी 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। अब Lava ने अपने आने वाले स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। लावा के नए फोन 7 जनवरी को लॉन्च होंगे। कंपनी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
लावा ने 8 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें एक स्मार्टफोन की झलक दिखाई गई है। वीडियो में 7 जनवरी की तारीख है और लिखा गया है कि यह तारीख सेव कर लें। साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह दिन (7 जनवरी), जैसा स्मार्टफोन इंडस्ट्री में दोबारा नहीं होगा। Also Read - Lava 5G फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 15 से 20 हजार रुपये!
The day when Smartphone industry will never be the same again#AbDuniyaDekhegi #ProudlyIndian pic.twitter.com/3bhzsKOmV3 Also Read - Lava BeFit से उठा पर्दा, इस खास फीचर वाला सबसे सस्ता फिटनेस बैंड
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 28, 2020
4 स्मार्टफोन्स ला सकती है कंपनी
लावा ने अभी यह साफ नहीं किया है कि 7 जनवरी को वह कितने और किस रेंज के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हालांकि, पहले आई 91mobiles की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इंडियन कंपनी 4 नए स्मार्टफोन पेश करेगी। इनकी कीमत 5 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच होगी। इसका मतलब लावा सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले लगभग हर सेगमेंट में फोन लॉन्च करने की तैयारी में है।
हाल में आया है Lava Be U स्मार्टफोन
दूसरी ओर, लावा ने हाल में Lava Be U स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे खासतौर पर महिलाओं के लिए पेश किया गया है। इसकी कीमत 6,888 रुपये है। यह फोन रोज़ पिंक बैक कवर के साथ आता है।
Lava Be U की खूबियां
लावा Be U स्मार्टफोन में 6.08 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले, Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज हैं। माइक्रो-एसडी कार्ड से फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। लावा का यह फोन Android Go एडिशन पर काम करता है। फोन के पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
लावा के इस स्मार्टफोन में रियर में दो कैमरे हैं। इनमें 13 मेगपिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Lava Be U में 4060mAh की बैटरी है।