Lenovo ने दो नए स्मार्टफोन Lenovo K12 और Lenovo K12 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों ही स्मार्टफोन रिब्रांडेड वर्जन है। कंपनी ने Moto E7 Plus और Moto G9 Power स्मार्टफोन के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में Lenovo K12 और Lenovo K12 Pro को लॉन्च किया है। यह दोनों स्मार्टफोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर और सिंगल रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन दो कलर विकल्प में आते हैं। जहां भारत में लॉन्च हुआ मोटो जी9 पावर स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है, वहीं Lenovo K12 Pro चीन में सिर्फ 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है। Also Read - CES 2021: Lenovo ने पेश किए Legion गेमिंग लैपटॉप, जल्द सेल के लिए होंगे उपलब्ध
Lenovo K12, Lenovo K12 Pro: कीमत
लेनोवो K12 स्मार्टफोन चीन में 799 युआन (लगभग 9000 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन के एक मात्र वेरिएंट 4GB Ram + 64GB स्टोरेज की कीमत है। स्मार्टफोन ग्रेडिएंट ब्लू और ग्रेडिएंट ग्रे कलर विकल्प में आता है। वहीं Lenovo K12 Pro वेरिएंट 999 युआन (लगभग 11,3.0 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। यह कीमत फोन के सिंगल वेरिएंट 4GB Ram + 64GB स्टोरेज की है। यह फोन दो रंग पर्पल और ग्रे कलर में आता है। Also Read - Lenovo ने Yoga-सीरीज में लॉन्च किए तीन लैपटॉप, मिलते हैं कमाल के फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स
Lenovo K12 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Max Vision HD + डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 460 SoC पर काम करता है, जो Adreno 610 GPU और 4जीबी रैम के साथ आता है। फोटो और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मिलता है। यह स्मार्टफोन नाइट विजन के साथ आता है। Also Read - Lenovo ने लॉन्च किया कमाल का 5G लैपटॉप, बोलकर कर सकेंगे हर काम
फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन 4GLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB और 3.5mm headphone jack मिलता है। इसके साथ ही फोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Lenovo K12 Pro की बात करें तो ये 6.8 इंच के एचडी प्लस Max Vision डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 720 x 1640 पिक्सल दिया गया है। फोन में IPS LCD डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 662 SoC पर काम करेगा। फोन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। फोन Android 10 पर काम करेगा। फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, और दो 2MP के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल कैमरा दिया गया है।