लेनोवा आज भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इन दो स्मार्टफोन को Lenovo A5 और Lenovo K9 नाम से पेश करेगी। दिल्ली में आयोजित होने वाले इवेंट के दौरान इस डिवाइस को पेश किया जाएगा, जिसकी अपडेट आप कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक और ट्विटर पर ले सकते हैं। Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे
Also Read - Top 5 Tablet Under Rs 10000 in India: कम कीमत में दमदार टैबलेट, ये हैं बेस्ट ऑप्शनकंपनी ने कुछ समय पहले मीडिया इनवाइट भेजे थे, जिसमें लेनोवो ने टैगलाइन दी थी कि वह ‘Killer’ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी नए स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्स्क्लूसिव उपलब्ध कराएगी। भारतीय मार्केट में कंपनी ने पिछले साल सितंबर में K8 और K8 Plus को लॉन्च किया था। Also Read - Top 5 Laptops Under 30000 in India: कम कीमत में चाहते हैं बेहतरीन लैपटॉप, इन पर जरूर डालें नजर
Lenovo A5 और Lenovo K9 को कंपनी 10,000 रुपए के अंदर लॉन्च करेगी। इस कीमत के अंदर Lenovo A5 मार्केट में पहले से मौजूद शाओमी Redmi 6A को टक्कर दे सकता है।
Lenovo A5 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Lenovo A5 में 5.45-इंच HD+ 18:9 डिस्प्ले होगी। साथ ही इसमें MediaTek MT6739 चिपसेट, 3जीबी रैम के साथ 16जीबी व 32जीबी स्टोरेज ऑप्शन होगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए सिंगल 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh बैटरी और Lenovo A5 में एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर कार्य करेगा।
Lenovo K9 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Lenovo K9 में 6-इंच HD+ (1440×720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट होगा। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 32GB+3GB और 64GB+4GB में पेश किया जा सकता है।
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल-कैमरा सेटअप (16-मेगापिक्सल+2-मेगापिक्सल) AI क्षमता के साथ आएगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ब्यूटी मोड्स के साथ आएगा। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,760mAh की बैटरी होगी।
You Might be Interested
11999
Buy Now