Lenovo ने चीनी सोशल मीडिया वीबो पर एक स्मार्टफोन के कुछ डिजाइन शेयर किए हैं। यह डिजाइन लेनोवो के आने स्मार्टफोन सीरीज के हो सकती है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर में स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप, पंच होल डिस्प्ले और एक साइड बटन नजर आ रही है। यह एलिमेंट्स लेनोवो की आने वाली सीरीज के स्मार्टफोन के हो सकते हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को हाल में लॉन्च हुए Redmi Note 9 फोन्स के टक्कर में पेश कर सकती है। यह स्मार्टफोन लेनोवो द्वारा चीनी बाजार में ही लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की कोई जानकारी साझा नहीं की है। Also Read - Xiaomi Republic Day Sale शुरू, स्मार्टफोन्स और TV पर बंपर डिस्काउंट
Lenovo लॉन्च कर सकती है नए फोन्स
चीनी सोशल मीडिया वीबो पर शेयर किए गए टीजर पोस्ट के मुताबिक Lenovo एक इनहैंस्ड कैमरा सेटअप, बड़े डिस्प्ले और एक सुविधाजनक डिजाइन के साथ आएगी। चीनी कंपनी अपने घरेलू बाजार में शाओमी को टक्कर देने की तैयारी में है, जिसने हाल में ही नए रेडमी नोट 9 फोन लॉन्च किए हैं। इस टीजर में तीन तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें फोन के हार्डवेयर की जानकारी मिलती है। पहली तस्वीर में नए फोन को हाईलाइट किया गया है, जो इस सीरीज में से एक हो सकता है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
इसके अतिरिक्त यह स्मार्टफोन स्कॉयर शेप में रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकते हैं। जिसें तीन सेंसर लगे हो सकते हैं और एक एलईडी फ्लैश मिल सकता है। शाओमी के सब-ब्रांड यानी रेडमी ने Redmi 9 और Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन में स्कॉयर शेप वाला कैमरा सेटअप दिया है। नए Lenovo स्मार्टफोन में भी ऐसा ही कैमरा डिजाइन मिल सकता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जा सकता है। Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
रियर डिजाइन के अतिरिक्त एक और टीजर तस्वीर जारी की गई है, जिसमें पंच होल डिस्प्ले डिजाइन फ्रंट में नजर आ रहा है। इसके अतिरिक्त एक और तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें फिजिकल बटन नजर आ रही है। इस बटन का इस्तेमाल प्री-लोडेड डिजिटल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए किया जा सकता है। कई फोन्स में अलग से गूगल असिस्टेंट बटन दी जा रही है। लेनोवो भी इस ट्रेंड को फॉलो कर सकती है। लेनोवो ने अभी तक अपनी नई सीरीज का नाम नहीं बताया है। साथ ही इन मॉडल्स की लॉन्चिंग तारीख की भी जानकारी नहीं है।