चाइनीज कंपनी लेनोवो ने आखिरकार अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Z5 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें स्लाइडर डिजाइन दिया गया है, जो देखने में बिल्कुल Honor Magic 2 और Xiaomi Mi MIX 3 जैसा दिखाई देता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 95% है। इसमें नॉच नहीं है। Also Read - CES 2021: Lenovo ने पेश किए Legion गेमिंग लैपटॉप, जल्द सेल के लिए होंगे उपलब्ध
Lenovo Z5 Pro की कीमत
Also Read - Lenovo ने Yoga-सीरीज में लॉन्च किए तीन लैपटॉप, मिलते हैं कमाल के फीचर्सLenovo Z5 Pro में दो स्टोरेज वेरिएंट हैं। इसके 64जीबी स्टोरेज की कीमत RMB 1,998 (लगभग 21,250 रुपये) है। वहीं, इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,298 (लगभग 24,500 रुपये) है। AndroidPure की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन सेरेमिक ब्लैक वेरिएंट में आता है। Also Read - Lenovo ने लॉन्च किया कमाल का 5G लैपटॉप, बोलकर कर सकेंगे हर काम
Lenovo Z5 Pro सेपिसिफिकेशंस और फीचर्स
फोन में 6.39-इंच फुल HD+ display है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स का है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC, 6जीबी रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन के बैक पर ड्यूल कैमरा बैकअप है। इसमें 24मेगापिक्सल और 16मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है। फोन के फ्रंट में भी 16MP+8MP का सेकंडरी सेंसर है। फोन का कैमरा इंफ्रारेड बेस्ड फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए dual SIM card slots, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, GPS और USB Type C जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें 3,350mAh बैटरी है और यह ZUI 10 स्किन के साथ एंड्रॉइड 8.1 Oreo OS पर ऑपरेट होता है।