चीनी स्मार्टफोन मेकर लेनोवो ने पिछले महीने अपना अपकमिंग स्मार्टफोन Lenovo Z6 Pro टीज किया था। काफी समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च होगा और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आएगा। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह दोनों खबरें सच है। कंपनी ने वाइस प्रेसिडेंट (VP) ने इस बात को अपने Weibo अकाउंट के जरिए कंफर्म किया है।
हाल ही में ऑनलाइन सामने आई एक जानकारी में पता चला है कि आसुस का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 100-मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन पर तस्वीरें खींच सकता है। हालांकि यह काफी ज्यादा रिजॉल्यूशन होता है, जो अभी तक किसी स्मार्टफोन कैमरा में नहीं दिया गया है, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि मल्टिपल शॉट्स को एक सिंगल फ्रेम में जोड़ कर बड़ी इमेज बनाई जा सकती है।
हम जानते हैं कि स्मार्टफोन में HyperVision, सूपर नाइट व्यू, सूपर स्टेडी शॉट जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा खबर है कि स्मार्टफोन 5G मॉडम और UD फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है। इसके अलावा आपको बता दें कि Z6 Pro के बॉक्स को 2008 बीजिंग ओलंपिक की टॉर्च को डिजाइन करने वाली टीम ने ही डिजाइन किया है।
Lenovo Z6 Pro के बारे में इन जानकारी के अलावा किसी प्रकार की अधिक जानकारी का पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि स्मार्टफोन अपने पिछले वर्जन Lenovo Z5 Pro के जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है। आपको बता दें कि Z5 Pro में भी स्नैपड्रैगन 855 SoC और 5G सपोर्ट देखने को मिल चुका है। स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ आता है और इसमें 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है।