जहां सैमसंग गैलेक्सी S8 को लेकर आये दिन कुछ न कुछ सामने आ रहा है। एक दूसरा स्मार्टफ़ोन जिसका नाम LG G6 है, इंटरनेट पर आये दिन बहुत से लीक दे रहा है। इस स्मार्टफोन को लेकर भी कई खबरें सामने आ रही हैं। LG G6 स्मार्टफ़ोन को सैमसंग गैलेक्सी S8 की कड़ी टक्कर होने वाली है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि मोड्यूलर स्मार्टफ़ोन LG G5 के पूरी तरह से फ्लॉप होने के बाद LG G6 से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। LG अपने इस स्मार्टफोन को MWC 2017 में आने वाली 26 फरवरी को पेश कर सकता है। हालाँकि LG अपने इस स्मार्टफ़ोन की लॉन्च की तारीख पहले ही बता चुका है लेकिन उसने एक बार फिर से इस स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए एक और इनवाइट भेजा है। Also Read - Samsung सस्ते में ला रहा फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक
Also Read - 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और Full HD+ डिस्प्ले वाले Samsung Galaxy F13 की पहली सेल, 416 रुपये महीने में लाएं घरइसे भी देखें: नूबिया एन1 नए कलर वेरिएंट और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ भारत में हुआ लॉन्च Also Read - 6,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M32 फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
इस नए इनवाइट में होमस्क्रीन का साइज़ वैसा ही है जैसा पिछले लीक में सामने आया था। हालाँकि इस नए इनवाइट में टाइटल दिया गया है “बिग स्क्रीन”। इसके अलावा इस लीक से यह भी सामने आ रहा है स्मार्टफ़ोन में नियर-बेज़ल लेस डिस्प्ले होगी, ये बड़ी स्क्रीन अब सभी बड़े स्मार्टफ़ोन निर्माताओं को काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा स्मार्टफ़ोन के एक स्केच को भी यहाँ इस इनवाइट में दिखाया गया है।
कुछ अफवाहों के अनुसार, आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD + डिस्प्ले मौजूद है जो 1440×2880 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा मल्टी टास्किंग को और अधिक ऑप्टीमाइज़्ड करने के साथ साथ फ़ोन में एक ड्यूल-स्क्रीन फंक्शन भी दिया गया है।
LG G6 के अन्य फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता दें कि इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि सैमसंग भी अपने वर्चुअल असिस्टेंट पर कार्य कर रही है जो कि आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 व गैलेक्सी S8 प्लस में उपलब्ध हो सकता है। साउथ कोरियन कंपनी ने इसके लिए विव लैब्स को प्राप्त किया है जो कि संयोग से सिरी निर्माता है। सैमसंग इस असिस्टेंट को बिक्सबी और केस्टरा नाम से लॉन्च कर सकती है। जिसे पुरूष और महिला के लिए अलग-अलग पेश किया जा सकता है। इसमें S वॉयस और सैमसंग के अपने कुछ एप्स भी इंटीग्रेटेड होंगे।
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम के साथ ऑनलाइन हुआ लीक
फिलहाल एलजी की ओर से इस बात को लेकर कोई पुष्टी नहीं की गई है कि कंपनी अपने आने वाले नए स्मार्टफोन में गूगल असिसटेंट का फीचर पेश करेगी। वहीं, कुछ दिनों पहले आई एक खबर में कहा गया था कि यह LG G5 की तरह एक मोड्यूलर डिजाईन वाला स्मार्टफ़ोन नहीं होगा। ये LG के परंपरागत डिजाईन में पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा LG अपने इस स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक रख सकता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एक नई डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा जिसका रेश्यो 18:9 होगा। साथ ही कुछ अफवाहें यह भी कहती हैं कि इसमें एक बड़ी डिस्प्ले होगी साथ ही यह एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन होगा। LG के इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की 2880x1440p रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है।
LG G5 की कम सफलता के बाद, अब सभी को LG के इस नए स्मार्टफ़ोन G6 से काफी उम्मीदें हैं, सभी यही सोचस रहे हैं कि ये स्मार्टफोन LG को बाज़ार में एक बार फिर से स्थापित कर सकता है। और हम भी इसी आशा में हैं। अब देखना ये हैं कि असल में क्या होने वाला है।
इसे भी देखें: 6जीबी रैम के साथ पेश हो सकता है हॉनर वी9 स्मार्टफोन