लगभग एक महीने पहले ही LG ने MWC 2017 में पेश किये जाने वाले स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं. बता दें कि LG 26 फरवरी को MWC 2017 में एक प्रेस इवेंट करने जा रहा है. जहां वह अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को पेश करेगा. Also Read - LG 2022 OLED TV हुए भारत में लॉन्च, साथ आया 75 लाख रुपये वाला रोलेबल टीवी
Also Read - LG की बड़ी तैयारी, पेश किया 360 डिग्री घूमने वाला OLED फोल्डेबल डिवाइसइस इनवाइट में लिखा है कि, “सी मोर, प्ले मोर”. तो साफ है कि LG इस लाइन के माध्यम से अपने नए स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले की चर्चा कर रहा है. इस स्मार्टफ़ोन में एक बदिस डिस्प्ले होने के आसार हैं. और साथ ही इस लाइन से यह भी जाहिर होता है कि स्मार्टफोन में बैटरी भी बढ़िया होगा, तभी तो आप इस स्मार्टफ़ोन के माध्यम से ज्यादा गेम आदि खेल सकेंगे. अगर डिस्प्ले की चर्चा करें तो LG के अनुसार, वह एक ऐसा स्मार्टफ़ोन पेश करने वाला था जो QHD+ डिस्प्ले से लैस होगा और जिसका रेश्यो लगभग 18:9 के आसपास होगा. Also Read - LG TVs में आएंगे कई लेटेस्ट इनोवेशन्स, बेहद शानदार होगा OLED EX और Transparent OLED Display
इसे भी देखें: अब जियो एप से कंट्रोल कर पाएंगे अपनी कार
इस इवेंट पर आ जायें तो बार्सिलोना के लोकल टाइम के अनुसार ये इवेंट 26 फरवरी को 12:00 बजे शुरू होगा. और इस इनवाइट के आने के बाद से इस स्मार्टफ़ोन LG G6 और इसकी डिस्प्ले के बारे में जानने की इच्छा सभी में जाग गई है. तो आइये जानते हैं इस स्मार्टफ़ोन के बारे में इंटरनेट पर अभी तक क्या क्या आया है:
कुछ दिनों पहले आई एक खबर में कहा गया था कि यह LG G5 की तरह एक मोड्यूलर डिजाईन वाला स्मार्टफ़ोन नहीं होगा. ये LG के परंपरागत डिजाईन में पेश किया जा सकता है.
इसे भी देखें: फ्लैश सेल के लिए आज उपलब्ध होगा नोकिया 6 स्मार्टफोन
इसके अलावा LG अपने इस स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक रख सकता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एक नई डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा जिसका रेश्यो 18:9 होगा. साथ ही कुछ अफवाहें यह भी कहती हैं कि इसमें एक बड़ी डिस्प्ले होगी साथ ही यह एक वाटरप्रूफ स्मार्टफोन होगा. LG के इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की 2880x1440p रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है.
LG G5 की कम सफलता के बाद, अब सभी को LG के इस नए स्मार्टफ़ोन G6 से काफी उम्मीदें हैं, सभी यही सोचस रहे हैं कि ये स्मार्टफोन LG को बाज़ार में एक बार फिर से स्थापित कर सकता है. और हम भी इसी आशा में हैं. अब देखना ये हैं कि असल में क्या होने वाला है.
इसे भी देखें: शाओमी आज भारत में पेश करने जा रहा है अपना रेडमी नोट 4 स्मार्टफ़ोन, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम