LG ने 31 अगस्त को बर्लिन में शुरू होने वाले IFA 2018 से पहले अपने दो नए स्मार्टफोन्स – LG G7 One और LG G7 Fit को लॉन्च कर दिया है। LG G7 One गूगल के एंड्रॉइड वन प्रोग्राम का हिस्सा हैं। इसका मतलब है कि इस डिवाइस में यूजर्स को ऑप्टिमाइज एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के साथ स्टॉक एंड्रॉइड का अनुभव मिलेगा। वहीं, डिवाइस को समय पर अपडेट मिलेगा।
LG G7 One और LG G7 Fit स्पेसिफिकेशन्स के मामले में लगभग एक जैसे ही हैं। इन दोनों डिवाइस में प्रोसेसर और स्टोरेज ऑप्शन अलग है। दोनों ही डिवाइस में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा LG G7 One और LG G7 Fit में 6.1-इंच QHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि नॉच के साथ आता है। फिलहाल कंपनी ने दोनों डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
LG G7 One की स्पेसिफिकेशन्स
LG G7 में 6.1-इंच QHD+ (1440×3120 पिक्सल) 19.5:9 फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC के साथ 4GB LPDDR4x रैम दिया गया है। स्मार्टफोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए LG G7 में 16-मेगापिक्सल रियर कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए LG G7 में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5 LE, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियो और 3.5mm ऑडियो जैक है। कंपनी ने डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 दिया है।
LG G7 Fit की स्पेसिफिकेशन्स
LG G7 Fit में 6.1-इंच QHD+ (1440×3120 पिक्सल) 19.5:9 फुलविजन डिस्प्ले है। इसके साथ ही यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 SoC के साथ 4जीबी LPDDR4x रैम दी गई है। साथ ही डिवाइस में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल रियर कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।