हाल ही में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) में LG ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G8 ThinQ, LG G8s ThinQ लॉन्च किए थे। इसके साथ ही एलजी ने एक और स्मार्टफोन LG V50 ThinQ 5G को भी लॉन्च किया। कपंनी के नए फोन LG G8 ThinQ और LG G8s ThinQ में Hand ID और एयर मोशन जेस्चर जैसे फीचर है जो इस फोन की खासियत हैं। कंपनी के ये फोन ToF (time of flight) Z Camera और इंफ्रारेड सेंसर के साथ आते हैं जो डिस्प्ले के ऊपर आपकी हथेली के आते ही अनलॉक हो जाते हैं। Also Read - LG W41, LG W41+ और LG W41 Pro स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
लॉन्च के समय कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत और उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी थी। अब कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी दे दी है। Also Read - LG Wing 5G का आफिशियल प्रोमो वीडियो हुआ टीज, भारत में इस दिन होगा लॉन्च
Also Read - LG Velvet स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, ये होगी कीमत और स्पेसिफिकेशंस
कंपनी की ऑफिशियल नयूजरूम वेबसाइट (Gadgets360 के द्वारा देखा गया) के मुताबिक, LG G8 ThinQ की साउथ कोरिया में कीमत KRW 897,600 होगी जो भारतीय कीमत अनुसार लगभग 55,000 रुपये होते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन 15 मार्च से लेकर 22 मार्च तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और 22 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि इसकी ग्लोबल कीमत के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है।
आपको याद दिला दें कि एलजी ने अपने नया फोन LG G8 ThinQ लेटेस्ट एंड्रॉइड 9 के साथ लॉन्च किया है। इस फोन में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.1 इंच QHD+ (1440X3120 पिक्सल) OLED फुलविजन डिस्प्ले लगा हुआ जोकि स्पीकर की तरह काम करेगा। LG का नया स्मार्टफोन में 6GB रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC से लैस होगा। स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन यूएसबी टाइप-C के साथ आता है। फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है।