LG (लकी गोल्डस्टार) ने भारत में अपने लेटेस्ट LG G8X ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इस साल IFA 2019 में दिखाया था। LG G8X ThinQ स्मार्टफोन ड्यूल स्क्रीन एसेसरीज के साथ आता है, जिसकी वजह से इस डिवाइस में दो अलग-अलग स्क्रीन काम करती है। कंपनी ने इस डिवाइस को 49,999 रुपये में लॉन्च किया है और यह फोन 21 दिसंबर से सभी रिटेल आउटलेट में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। यह डिवाइस Aurora Black कलर में उपलब्ध होगा। Also Read - Vivo Y11, LG G8X ThinQ launched in India, Galaxy S10 Lite specs leaked, and more: Daily News Wrap
LG G8X ThinQ: Features, specifications
G8X ThinQ में 6.4-इंच की FullVision OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ (2340×1080 pixels) है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसमें ड्यूल स्क्रीन एसेसरी का स्क्रीन साइज भी प्राइमरी डिस्प्ले के बराबर है और यह स्क्रीन भी FHD+ रेजोल्यूशन और 19.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 855 ऑक्टा-कोर CPU दिया है, जो Adreno 640 GPU के साथ आता है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। Also Read - LG G8X ThinQ with detachable dual displays launched in India: Price, features
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का मेन कैमरा 12-मेगापिक्सल रेजोल्यूशन और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसका दूसरा कैमरा 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का f/1.9 फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4,000mAh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है, जो Qualcomm के Quick Charge 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। G8X ThinQ फोन IP68 सर्टिफाइड फोन है, जो पानी और धूल से फोन को बचाती है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE सपोर्ट, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5 LE, GPS, NFC, USB Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और FM रेडियो दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह डिवाइस Android 9 Pie के साथ आती है। डिवाइस में 32-bit Hi-Fi क्वॉड DAC सपोर्ट भी दिया गया है, जो Meridian Audio के द्वारा ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी के साथ आता है।
Features | LG G8X ThinQ |
---|---|
Price | 49999 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 855 SoC |
OS | Android 9 Pie |
Display | OLED -6.4-inch FullVision FHD+ |
Internal Memory | 6GB RAM + 128GB storage |
Rear Camera | Dual – 12MP + 13MP |
Front Camera | 32MP |
Battery | 4,000mAh |