LG ने मार्केट में न्यू मिड रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ब्राजील में K12+ को लॉन्च किया है। इसके डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से पता चलता है कि ये LG K40 का अफोर्डेबल वेरिएंट है।
LG K12+ प्राइसिंग
LG K12+ को ब्राजील में BRL 1,199 की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 21,200 रुपये होती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Moroccan Blue, Platinum Gray और black कलर में पेश किया है। हालांकि इस डिवाइस को इंटरनेशनल मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
LG K12+ स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
LG K12+ में 5.7-inch HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×720 pixels और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन में किसी भी तरह की कोई नॉच नहीं है। स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 octa-core SoC के साथ 3जीबी रैम है। फोन में 32जीबी स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 2TB (2048GB) तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 16मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ f/2.0 aperture, LED flash और HDR Phase Detection Autofocus (PDAF) का फीचर है। सेल्फी के लिए फोन में 8मेगापिक्सल का कैमरा है। LG K12+ में 3,000mAh battery है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। ड्यूल सिम यह डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स आता है।