LG ने नया बजट स्मार्टफोन LG K42 को लॉन्च किया है। एलजी का यह स्मार्टफोन मिड रेंज में ब्लैक वेव पेटर्न के साथ पेश किया है। इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा, टॉल डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। यह यहां आपको LG के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - LG Rollable Teased at CES 2021 : LG का रोल होने वाला स्मार्टफोन, खींचने पर बन जाता है टैबलेट
LG K42 : Specifications
LG K42 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी है, जिसका रेज्यूलेशन HD+ है। LG K42 का ग्रिपी बैक पैनल एंटी स्क्रैच UV कोटिंग के साथ आता है। लेटेस्ट LG K42 स्मार्टफोन को कंपनी ने मीडियाटेक के बजट प्रोसेसर Helio P22 चिपसेट के साथ पेश किया है। Also Read - CES 2021: LG लाया स्मार्ट बेड, कई शानदार OLED TV से भी उठा पर्दा
LG K42 स्मार्टफोन को 3 GB की RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।एलजी के इस स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट दिया है। एलजी का यह स्मार्टफोन Android 10 पर बेस्ड LG UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। Also Read - LG Stylo 7 स्मार्टफोन का डिजाइन आया सामने, Samsung Galaxy Note सीरीज को देगा टक्कर
LG K42 स्मार्टफोन स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथक्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। LG K42 स्मार्टफोन का प्राइमेरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। इस फोन में 5-मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर लेंस दिया है। एलजी के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
LG K42 स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी है। इस स्मार्टफोन Google Assistant के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है। एलजी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
LG K42 स्मार्टफोन में कंपनी ने 3D Sound Engine और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है। कनेक्टिविटी के लिए एलजी के लेटेस्टLG K42 स्मार्टफोन में Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C, और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।LG K42 स्मार्टफोन को कंपनी ने दोमिनिकन रिपब्लिक में लॉन्च किया है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है।