LG ने अपने नए 2020 K सीरीज के स्मार्टफोन्स से पर्दा उठा दिया है। LG ने इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन LG K61, LG K51S, और LG K41S लॉन्च किए हैं। तीनों LG के नए स्मार्टफोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ बड़ी डिस्प्ले दी गई है। LG ने कंफर्म किया है अमेरिका में तीनों स्मार्टफोन की बिक्री दूसरे तिमाही से शुरू होगी। LG K सीरीज के स्मार्टफोन यूरोप और एशियाई मार्केट में भी लॉन्च किए जाएंगे। Also Read - Samsung Galaxy A70e स्मार्टफोन की तस्वीर आई सामने! मिल सकते हैं तीन रियर कैमरे
LG K series phones: Features
LG K61
LG K61 स्मार्टफोन में 2.3GHz पर क्लॉक किया ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दी है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाई जा सकती है। इस फोन में कंपनी ने 6.5-इंच की LCD डिस्प्ले दी है जिसका रेज्यूलेशन FHD+ और आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। LG K61 स्मार्टफोन को 4,000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमे LTE, Wi-Fi Dual Band, Bluetooth 5.0, NFC और USB Type-C दिया गया है। इस फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके साथ फोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेंसर है। प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48-मेगापिक्सल है, जिसके साथ 8-MP, 2-MP मैक्रो कैमरा और 5-MP का डेप्थ सेंसर दिया है। इसके साथ ही इस फोन का फ्रंट कैमरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। Also Read - Realme 6 स्मार्टफोन Flipkart के एफिलिएट पेज पर हुआ स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च
LG K51S
LG K51S स्मार्टपोन में 6.5-इंच की डिस्प्ले है। इस फोन में कंपनी सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इस फोन में 3GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। LG के इस फोन में क्वार्ड कैमरा सेटअप के साथ फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। क्वार्ड कैमरा सेटअप में 32-MP प्राइमेरी, 5-MP सुपर वाइड एंगल, 2-MP मैक्रो और 2-MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. LG ने इस फोन में भी 4,000mAh की बैटरी दी है। Also Read - Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ हो सकता है लॉन्च
LG K41S
LG K41S स्मार्टफोन के बैक में चार कैमरा दिए गए हैं, जिनमें 13-mp का प्राइमेरी सेंसर, 5+2+2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए हैं। वहीं LG K41S स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच की ड्यूड्रॉप नॉच दी है। फ्रंट में इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इस फोन में 4,000mAh की बैटरी, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और DTS: X 3D सराउंडिंग साउंड का फीचर दिया है।