कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी LG ने अपना नया स्मार्टफोन K7i लॉन्च किया, जिसकी कीमत 7,990 रुपए है। K7i स्मार्टफोन दुनिया का पहला फोन है, जो आपको मॉस्किटो से बचाएगा। इस स्मार्टफोन में साउंड वेब तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। K7i मॉस्किटो अवे स्मार्टफोन एक स्वस्थ वातावरण का आश्वासन देता है। साथ ही यह स्मार्टफोन आपको मच्छरों से बचाएगा। LG K7i स्मार्टफोन ब्राउन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। Also Read - CES 2023: LG ने पेश किए नए OLED TVs, Dolby Vision और a9 AI Processor Gen 6 से हैं लैस
Also Read - CES 2023 में Samsung, Dell और LG समेत कई कंपनियां करेंगी ये बड़ी घोषणाएं, जानें कब शुरू हो रहा इवेंटएलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अमित गुजरात ने कहा, ‘इस फोन में ‘मच्छर भगाने वाली’ प्रौद्योगिकी है जो कि हमारे कुछ टीवी व एसी में पहले से ही आ रही है।’ कंपनी इस फोन के प्रति ग्राहकों के रुख के आधार पर अन्य स्मार्टफोन में इसे शामिल करने के बारे में फैसला करेगी। इसे भी देखें: अमेजन इंडिया पर आज एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा शाओमी Redmi 4A Also Read - LG XBOOM 360 Review: प्रीमियम लुक और शानदार साउंड क्वालिटी
LG K7i स्मार्टफोन में 5-इंच का On Cell डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। LG K7i स्मार्टफोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। इसे भी देखें: Airtel ने भारत की पहली महत्त्वपूर्ण MIMO तकनीकी की पेश, 3X फ़ास्ट 4G स्पीड कर रहा ऑफर। इसे भी देखें: Honor 7X स्मार्टफोन चीन में 11 अक्टूबर को देगा दस्तक
फोटोग्राफी के लिए LG K7i स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें जेस्चर इंटरवल शॉट का फीचर है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,500एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने LG K7i स्मार्टफोन को एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया है। इसे भी देखें: गूगल असिस्टेंट के साथ लॉन्च हुआ लावा Z60, कीमत 6,499 रुपए