LG Electronics अपने मोबाइल कम्यूनिकेशन बिजनेस को बंद कर सकती है। पहले रिपोर्ट्स आ रही थी कि कंपनी मोबाइल कम्यूनिकेशन यूनिट को बेचने की योजना में है, लेकिन अब कंपनी इसे बंद कर सकती है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने इसकी जानकारी साझा की है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूनिट की बिक्री को लेकर चल रही बातचीत विफल रही है, जिसके बाद कंपनी ने इसे बंद करने के फैसला किया है। DongA Ilbo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने मोबाइल बिजनेस को बंद कर सकती है। Also Read - LG Electronics ने किया बड़ा फैसला, अब नहीं बनाएगी स्मार्टफोन
LG बंद कर सकती है अपना यह कारोबार
साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी LG अपने मोबाइल बिजनेस की सौदेबाजी में विफल रही है। इसके लिए कंपनी जर्मनी के Volkswagen AG ग्रुप और वियतनाम के Vingroup JSC के साथ बातचीत कर रही थी, लेकिन दोनों ही कंपनियों से बात नहीं बन पाई है। इस साल की शुरुआत में LG कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ ने कहा था कि वह घाटे में चल रहे कारोबार के लिए सभी विकल्प तलाश रहे हैं। उसके बाद से ही खबरें आ रही हैं कि कंपनी अपनी स्मार्टफोन यूनिट को बेच सकती है। Also Read - 32MP फ्रंट और 64MP रियर कैमरा, 5G और Dual Display वाले LG Wing पर मिल रहा Exchange Offer, Amazon से सिर्फ 2880 रुपये की EMI पर खरीदें
इससे पहले कंपनी ने फरवरी में रोलेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के डेवलपमेंट पर रोक लगा दी थी। अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी पहली छमाही में किसी भी नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना में नहीं है। कंपनी ने नए फोन्स की लॉन्चिंग का प्लान ठंडे बस्ते में डाल दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल की शुरुआत में LG इस बारे में अपने कर्मचारियों और पब्लिक को जानकारी दे सकती है। Also Read - Flipkart पर 16 मार्च से शुरू होगी Electronics Sale, स्मार्टफोन्स की खरीद पर मिलेगी Best Deals
बता दें कि हाल में एलजी के रोलेबल स्मार्टफोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन मिला था, जिससे फोन की लॉन्चिंग को लेकर उम्मीद जगी थी। वहीं कंपनी के स्पोकपर्सन ने भी कहा है कि हैंडसेट डेवलपमेंट को बंद नहीं किया गया है। हालांकि, अभी तक मामले में कोई पुष्ट रिपोर्ट नहीं आई है। पिछले दो साल में एलजी ने स्मार्टफोन बाजार में वापसी की कोशिश की है, लेकिन कंपनी सफल नहीं हो सकी।