LG के रोलेबल स्मार्टफोन को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि कंपनी इस स्मार्टफोन को साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। साउथ कोरियन पब्लिकेशन ने हाल में ही इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसके अतिरिक्त रिपोर्ट में डिवाइस के नाम और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन बाजार में LG Rollable स्मार्टफोन के नाम से लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर Tron ने इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी भी साझा की है। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Enco X भारत में लॉन्च, जानें इनकी कीमत और खूबियां
LG Rollable की जानकारी आई सामने
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि LG Rollable स्मार्टफोन में 6.8 इंचका रोलेबल डिस्प्ले दिया गया होगा, जिसे एक्सपैंड करके 7.4 इंच तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसा लगता है कि कंपनी विभिन्न मॉडल्स के लिए अलग अलग स्क्रीन डाइमेंसन प्रदान कर सकती है। LG Rollable स्मार्टफोन में 1080 X 2428 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। Also Read - Redmi K40 सीरीज में होंगे Snapdragon 888 SOC वाले दो फोन, इतनी होगी शुरुआती कीमत
प्रोडक्टिविटी मोड की बात करें तो फोन में 1600 X 2428 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 3:2 आस्पेक्ट रेशियो मिल सकता है। फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह डिवाइस 16GB की रैम और 4,200mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। लीक में इसके अतिरिक्त बताया गया है कि यह फोन अगले साल मार्च में लॉन्च हो सकता है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि डिवाइस की लॉन्चिंग डेट को जून तक बढ़ाया भी जा सकता है। Also Read - Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन और Enco X ईयरबड्स भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें डीटेल
कीमत की बात करें तो LG Rollable स्मार्टफोन 2359 डॉलर (लगभग 1,75,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। इसके अतिरिक्त एलजी दो अन्य स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है, जो हमें अगले साल की शुरुआत में देखने को मिल सकते हैं। इनमें से एक का कोडनेम LG Rainbow बताया जा रहा है, जो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन स्टायलस सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है, जिसका डिजाइन एलजी वेलवेट से प्रेरित हो सकता है। यह स्मार्टफोन मार्च 2021 में लॉन्च हो सकता है, वहीं LG Q83 एक मिड रेंज स्मार्टफोन को पहली छमाही में लॉन्च होगा। इस फोन में यूनिक रियर कैमरा और 5G सपोर्ट मिलेगा।