LG ने आज अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V30+ को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 44,990 रुपए है और यह 18 दिसंबर को सेल के लिए पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन को एक्सक्लुसिव अमेजन इंडिया के माध्यम से सेल किया जाएगा। LG V30+ इस साल लॉन्च किए जा चुके LG V30 का ही अपग्रेडेड वर्जन है। Also Read - CES 2023: LG ने पेश किए नए OLED TVs, Dolby Vision और a9 AI Processor Gen 6 से हैं लैस
Also Read - CES 2023 में Samsung, Dell और LG समेत कई कंपनियां करेंगी ये बड़ी घोषणाएं, जानें कब शुरू हो रहा इवेंटपहली सेल के दौरान LG वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट देगी, जिसकी कीमत 12,000 रुपए है। वहीं, इसके साथ वायरलैस चार्जर मिलेगा, जिसकी कीमत लगभग 3,000 रुपए है। इतना ही नहीं बीट फिवर एप के लिए 6,400 रुपए के इन-एप मिलेंगे। Also Read - LG XBOOM 360 Review: प्रीमियम लुक और शानदार साउंड क्वालिटी
एलजी ने V30 और V30+ स्मार्टफोन को बर्लिन, जर्मनी में हुए IFA 2017 में पेश किया था। वहीं, आज कंपनी ने V30+ को पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। एलजी V30+ इस साल लॉन्च हुए LG V30 का ही एक अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन की यूएसपी 18:9 एस्पेक्ट रेशियो है जो थिन बैजल के साथ आता है। इसके अलावा डिसप्ले WQHD+ (2880×1440) रेजोल्यूशन और 538ppi डेंसिटी के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर और बायोमेट्रिक ऑथिन्टिकेशन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इतना ही नहीं फोन में वॉटर और डस्ट रेसिसटेंट के लिए IP68 सर्टिफिकेशन दिया गया है।
LG V30+ की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
LG V30+ में 6-इंच 18:9 फुलविजन डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2.35 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 ओक्टा-कोर एसओसी दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। डुअल रियर कैमरा में 16-मेगापिक्सल का स्टैंर्डड लेंस अपर्चर f/1.6 और दूसरा 13-मेगापिक्सल 120-डिग्री वाइड एंगल लेंस अपर्चर f/1.9 के साथ आता है। कैमरा आपको स्टैंर्डड और वाइड एंगल फोटो क्लिक करने की अनुमति देता है। इसके अलावा इसमें क्विक फोकस के लिए Hybrid ऑटो फोक्स, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) इस बात को देखते हैं कि आप बलर फ्री वीडियो रिकॉर्ड कर पाएं।
वीडियो रिकॉर्ड करते समय एलजी V30+ कैमरा एप का एक और दिलचस्प पहलू मैन्युअल कंट्रोल होता है। आप ऑटो व्हाइट बैलेंस, एक्सपोजर और शटर स्पीड को बदल सकते हैं, जिसे आप अन्य स्मार्टफोन पर नहीं खोज पाएंगे
पावर बैकअप के लिए फोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग स्टैंर्डड को सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, 4G एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस और वाई-फाई 802.11ac जैसे ऑप्शन हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.2 नौगट के साथ आता है। वहीं, उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले हफ्तों में इसे एंड्राइड 8.0 Oreo का अपडेट मिल जाएगा।