साउथ कोरियन कंपनी LG के आने वाले V40 ThinQ को लेकर कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी। कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया था कि LG V35 ThinQ के अपग्रेडेड वर्जन को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब प्रेस रेंडर में इस डिवाइस की इमेज दिखाई दे रही है।
MySmartPrice की खबर के अनुसार LG V40 ThinQ का ब्लैक कलर वेरिएंट प्रेस रेंडर में सामने आया है। जानकारी के अनुसार V40 ThinQ में ट्रिपल रियर कैमरा और नॉच डिस्प्ले (इमेज में नॉच डिसेबल हो रहा है) होगी। उम्मीद की जा रही है कि LG इसमें नॉच हाइड करने का ऑप्शन दे सकती है जो कि फ्लैगशिप LG G7+ ThinQ में है। अफवाहों की माने तो V40 ThinQ में P-OLED स्क्रीन दी जा सकती है।
हैंडसेट को देखकर लग रहा है कि इसमें ग्लास बैक के साथ मिरर फिनिश और फ्रंट पर थिन चिन, कर्व्ड एज और सैमसंग फ्लैगशिप फोन की तरह बेजल होंगे। पावर बटन और सिम कार्ड स्लॉट राइट में देख गया है। वहीं लेफ्ट साइड की ओर वॉल्यूम keys दी गई है। बॉटम में लाउडस्पीकर, माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम हेडफोन जैक होगा।
पिछले महीने कोरियन वेबसाइट ETNews में यह बात सामने आई थी कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। LG V40 ThinQ में 20-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 16-मेगापिक्सल व 13-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेकंडरी सेंसर में वाइड-एंगल और टेलीफोटो लेंस होगा।