अगर आप भी मेड इन इंडिया iPhone 12 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। Apple iPhone के बेंगलुरू के पास स्तिथ कोलार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बीते रविवार को हिंसा हुई है। ताइवानी मैन्युफैक्चरर Wistron के कर्मचारियों ने वेजेज को लेकर ये तोड़-फोड़ की है। इस हिंसा प्रदर्शन के बाद कंपनी को करीब 52 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। तोड़-फोड़ करने वाले 7,000 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इसमें 5,000 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स शामिल हैं। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
Apple के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर ने पहले 437 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया था लेकिन बाद में इकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये नुकसान करीब 50 करोड़ रुपये का बताया गया है। Wistron ने कर्नाटक सरकार को पत्र लिखकर इस घटना पर खेद जताया है लेकिन कंपनी भारत में अभी भी काम जारी रखने को तैयार है। हिंसा के बाद फिलहाल प्लांट में प्रोडक्शन बंद हो गया है। Wistron के मैनेजिंग डायरेक्टर सुदिप्तो गुप्ता ने CNBC TV 18 को बताया कि जल्द ही वो प्लांट में दोबारा प्रोडक्शन शुरू करेंगे। Also Read - FAU-G गेम 26 जनवरी को होगा लॉन्च, iPhone यूजर्स हो सकते हैं निराश
राज्य सरकार को लिखा पत्र
सुदिप्तो गुप्ता ने कर्नाटक सरकार को पत्र लिखकर कहा कि वो कोलार प्लांट में हुई हिंसा से काफी निराश हैं। इस मुश्किल की घड़ी में वे सरकार से सहायता करने की माग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो राज्य सरकार के साथ मिल कर इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए काम कर रहे हैं और लोकल पुलिस के साथ जांच में सहायता भी कर रहे हैं। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
इकोनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लेबर के ओवरटाइम वेजेज नहीं मिलने पर वो लोग आक्रोशित हो गए और इस हिंसा को अंजाम दिया है। कंपनी ने कहा कि उनके सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत की वजह से उनके ओवरटाइम काउंट नहीं हुए जिसकी वजह से लेबर को सैलरी नहीं मिली है। इस हिंसा के बाद से प्लांट के कार्य को दूसरे प्लांट में शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है। दोबारा प्लांट चालू होने के बाद से ही iPhone 12 लाइन-अप की मैन्युफैक्चरिंग यहां शुरू हो सकेगी। जिसकी वजह से मेड इन इंडिया iPhone 12 के लिए यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।