भारतीय टेक्नोलॉजी फर्म FESSChain ने पिछले दिनों देश के पहले ब्लॉकचेन (BlockChain) स्मार्टफोन सीरीज की घोषणा की थी। कंपनी ने अपने इस InBlock सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन पूरी तरह से ही भारत में बने हैं और इनकी शुरुआती कीमत 4,999 रुपये है। कंपनी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत (Aatmnirbhar Bharat) कैंपेन के तहत इस ब्लॉकचेन स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro का पोस्टर हुआ लीक, 10x Periscope कैमरे के साथ 12 फरवरी को होगा लॉन्च!
कंपनी ने ‘वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local)’ को बढ़ावा देने के लिए अपने इस सिक्योर स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन सीरीज को खास तौर पर मिड रेंज यूजर्स के लिए पेश किया है। आइए, जानते हैं फोन के फीचर्स के बारे में। Also Read - ZTE Blade X1 Launched : 48MP कैमरे वाला एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
फीचर्स
InBlock स्मार्टफोन सीरीज के ये स्मार्टफोन Android OS पर आधारित हैं। इनमें AI, ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑटोफोकस कैमरा फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये स्मार्टफोन्स डिजिटल ट्रेडिंग, एक्सचेंज या वॉलेट्स के लिए वन-स्टॉप एक्सेस होगा। इसके जरिए आप किसी भी डिजिटल ट्रांजेक्शन को और ज्यादा सिक्योर तरीके से कर सकेंगे। कंपनी द्वारा शोकेस किए गए फोन के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक में पेंटा कैमरा सेट-अप और LED फ्लैश देखा जा सकता है। वहीं, फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले पैनल देखने को मिलेगा। Also Read - FAUG Game को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, मात्र एक दिन में हुआ इतना ज्यादा डाउनलोड
कीमत
इस स्मार्टफोन सीरीज में तीन मॉडल्स- E10, E12 और E15 लॉन्च किए गए हैं। InBlock E10 को दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 1GB RAM + 16GB, 2GB RAM + 16GB और 3GB + 16GB में लॉन्च किए गए हैं। वहीं, InBlock E15 को कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। InBlock E12 की कीमत 7,450 रुपये है। वहीं, E10 के तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 4,999 रुपये, 5,999 रुपये और 6,499 रुपये है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन E15 की कीमत 8,600 रुपये से लेकर 11,999 रुपये के बीच होगी। कंपनी इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से इसे सेल करेगी।