ओप्पो के सब ब्रांड के तौर पर काम शुरू करने वाली Realme ने काफी कम समय में भारतीय मार्केट में अच्छा खासा मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में चीन में भी एंट्री कर ली है। कंपनी ने चीन में Realme X और Realme X Lite को लॉन्च किया है। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि वह भारत में भी Realme X को लॉन्च करेगी। अब Realme CEO Madhav Sheth ने कुछ डिटेल शेयर की है। यूट्यूब पर #AskMadhav के लेटेस्ट एपिसोड में सेठ ने पुष्टि की है कि Realme X को भारत में 2019 के दूसरे हाफ में लॉन्च किया जाएगा।
सेठ ने यह भी कहा है कि स्मार्टफोन की कीमत बारत में 18 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के आसपास रहेगी। चीन में Realme X को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,499 (लगभग 15,300 रुपये), 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 1,599 (लगभग 16,300 रुपये) और टॉप एंड मॉडल 8GB RAM/128GB storage की कीमत RMB 1,799 (लगभग 18,400 रुपये) है। Also Read - Realme ला रहा है 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, माधव सेठ ने किया टीज
Realme X features, specifications
Realme X में 6.53-inch Full HD+ edge-to-edge AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass display के साथ आती है। इसमें नॉच नहीं दिया गया है।फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे का रिजॉल्यूशन 16मेगापिक्सल का है। Realme X इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें एक सेंसर 48मेगापिक्सल का है। Also Read - Flipkart पर फ्री में मिल रहे Samsung, Realme और Xiaomi स्मार्टफोन, डिटेल में जानें ऑफर
डेप्थ सेंसर के लिए 5मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में Qualcomm Snapdragon 710 SoC के साथ AI HyperBoost technology दी गई है। फोन में 3,765mAh की बैटरी VOOC Flash Charge 3.0 के साथ आती है। फोन कलरओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। Also Read - Realme GT की कितनी होगी कीमत? लॉन्च से पहले आ गई डिटेल