महिंद्रा (Mahindra) KUV100 की फुली इलेक्ट्रिक वर्जन कार अगले फाइनेंशियल ईयर के पहले क्वॉर्टर में लॉन्च हो सकती है। कंपनी पहले ही भारत में दो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च कर चुकी है। इसमें eVerito इलेक्ट्रिक सेडान और कॉन्पैक्ट e2O Plus इलेक्ट्रिक कार शामिल है। अब कंपनी देश में अपनी कॉम्पैक्ट SUV की इलेक्ट्रिक वर्जन कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी इस न्यू इलेक्ट्रिक कार के जरिए टाटा मोटर्स को टक्कर देना चाहती है। टाटा मोटर्स ने हाल में अपनी Nexon EV को पेश किया है। महिंद्रा ने जब KUV100 को लॉन्च किया था, तो इसके प्राइस ने लोगों को काफी आकर्षित किया था। Also Read - महिंद्रा इलेक्ट्रिक की 100 कारें जूमकार के बेड़े में शामिल
Also Read - महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 19 फीसदी बढ़ी
CNBC को दिए गए इंटरव्यू में M&M Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने KUV100 के इलेक्ट्रिक वर्जन की पुष्ट की है। गोयनका ने इस बात की भी पुष्टि की है कि KUV100 के इलेक्ट्रिक वर्जन को 9 लाख रुपये कीमत के अंदर लॉन्च किया जाएगा। अगर ऐसा होता है कि यह देश में आने वाली सबसे सस्ती SUV में से एक हो सकती है। पिछले साल ऑटोमेकर्स के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन एक बड़ी थीम साबित हुई थी। Hyundai और Morris Garages ने भी भारत में Kona और MG ZS EV को पेश किया है।
भारत सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक वर्जन की भागीदारी को बढ़ाना चाहती है। महिंद्रा पहले ही इस सेगमेंट में लीकर है। इलेक्ट्रिक व्हीकल में महिंद्रा के पास काफी बड़ा और अलग-अलग पोर्टफिलियो है। इंटरव्यू में गोयनका ने बताया कि अगल साल भारतीय सड़कों पर लगभग 4 हजार इलेक्ट्रिक बसें चल रही है। Hyundai Kona को मार्केट में 25.30 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे मार्केट में लोगों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा ऐसी उम्मीद है कि MG ZS EV को भी मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। कंपनी इसकी प्राइसिंग भारतीय मार्केट में काफी अट्रैक्टिव रख सकती है।