Meizu ने Meizu 16th का नया Aurora Blue कलर एडिशन पेश किया है। पिछले महीने Meizu ने हाई-एंड स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ Meizu 16th स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत $393 ( करीब 28,494 रुपए) रखी थी। इस स्मार्टफोन को नाइट ब्लैक और माउंटेन व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन का नया एडिशन पेश किया गया है।
Meizu के Aurora Blue एडिशन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया हैथ। इस स्मार्टफोन में 6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। Meizu के Aurora Blue एडिशन में ड्युल रियर कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का ड्युल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Meizu के Aurora Blue एडिशन में 3,010mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Flyme UI- बेस्ड एंड्रॉइड 8.0 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है। Meizu ने नए कलर वेरिएंट के जरिए कंज्यूमर्स को इस फोन का एक और कलर ऑप्शन उपलब्ध करा दिया है। Meizu के Aurora Blue एडिशन की कीमत 29,598 रुपए रखी गई है। कंपनी ने Meizu 16X को भी ऑफिशियल कर दिया है। यह फोन आज से ही कंपनी की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 26 सितंबर तक यह फोन शिप हो जाएगा।