चाइनीच स्मार्टफोन मेकर कंपनी Meizu जल्द ही अपना दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ये स्मार्टफोन Meizu 16 का अपग्रेड वेरिएंट होगा। जिसे कंपनी Meizu 16s की ब्रांडिंग दे सकती है।इस डिवाइस की कई जानकारी लीक्स के जरिए सामने आ चुकी हैं। Meizu 16s के लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कुछ खूबियों का खुलासा करते हुए कंपनी के फाउंडर और फॉर्मर CEO Huang Zhang ने बताया कि Meizu के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल वाले Sony IMX586 सेंसर से लैस होगा। जो इस फोन की ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को बेहतर बनाएगा। Also Read - Meizu 17 स्मार्टफोन के बारे में सामने आई खास जानकारी, जानिए क्या होंगे इसके बेहतरीन फीचर
Also Read - Meizu 17 5G का आधिकारिक रेंडर आया सामने, मिलेगा आकर्षक डिजाइन और फीचर्स
Meizu Community में Meizu 16s के कैमरा सेटअप के बारे में जानकारी देते हुए Huang Zhang ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि इस फोन में कंपनी ड्यूल (20+12मेगापिक्सल) कैमरा सेटअप दे सकती है। इसका मतलब साफ है कि Meizu 16s में कंपनी Honor View20 की तरह सिंगल कैमरा दे सकती है। फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसका मतलब है कि फोन में पहले की तरह ड्यूल कैमरा सेटअप नहीं होगा। Also Read - Meizu 17 स्मार्टफोन AnTuTU पर हुआ स्पॉट, जानें क्या रहा बेंचमार्क स्कोर
लीक हुई जानकारी के मुताबिक Meizu 16s कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC से होगा। क्वालकॉम का दावा है कि उसका ये प्रोसेसर न केवल फोन की परफॉर्मेंस में सुधार लाता है बल्कि नए एड्रेनो 640 जीपीयू का उपयोग करके जीपीयू के परफॉर्मेंस को सुधारता है।
अगर बात स्टोरेज की करें तो Meizu 16s में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट आ सकता है। मायड्राइवर्स के अनुसार, स्मार्टफोन में फुलएचडी+ वाला 6.2 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।