iPhone खरीदने की चाहत हर कोई रखता है, लेकिन महंगी कीमत होने की वजह से इसे सिर्फ कुछ ही लोग खरीद पाते हैं। हालांकि, आज के समय में मार्केट में आपको मार्केट में आईफोन जैसे डिजाइन वाले कई फोन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। Meizu mblu 10s का डिजाइन भी हूबहू iPhone 13 जैसा प्रतीत होता है। इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। Also Read - चीनी हैकर्स ने ताइवान की सरकारी वेबसाइट को किया हैक, और घंटों तक लहराया चीन का झंडा
खास बात यह है कि आईफोन की कीमत आपके बजट में आए या न आए… iPhone जैसा दिखने वाले Meizu mblu 10s फोन की कीमत बिल्कुल आपके बजट में है। आइए जानते है इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। Also Read - Apple iPhone 14 होगा खास, एक साथ आएंगे Made-in-China और Made-in-India आईफोन
Meizu mblu 10s specifications
-6.52 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले
-Unisoc T310 प्रोसेसर
-6GB RAM
-48MP कैमरा
-5,000mAh बैटरी Also Read - iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max के लिए ढीली करनी होगी जेब, लीक हुई कीमत
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन में 6.52 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले पैनल दिया है। इस डिस्प्ले का रेजल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है, जबकि रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Unisoc T310 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ यूजर्स को 4GB और 6GB RAM व 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Meizu mblu 10s फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 0.3MP का तीसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5,000mAh की है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।
Meizu mblu 10s price and availability
बता दें, आईफोन जैसा दिखने वाला यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है। इसके 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत CNY 729 (लगभग 8,633 रुपये) है। इसका एक 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत CNY 829 (लगभग 9,817 पये) है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन Magic Night Black, Streamer Silver और Great Bay Blue में आया है। फोन लॉन्च की जानकारी सबसे पहले gizmochina दी गई है।