चाइनीज कंपनी Meizu ने आखिरकार चीन में अपना नया स्मार्टफोन Meizu Note 9 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर शाओमी के रेडमी नोट 7 प्रो से होगी, जिसे हाल में भारत में लॉन्च किया गया है। Also Read - Samsung Galaxy A70 को मिल रहा One UI 2.5 का अपडेट और सिक्योरिटी पैच
Meizu Note 9 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Meizu Note 9 में 6.2-inch full-HD+ IPS डिस्प्ले दिया हुआ है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2244 pixels का है। इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। Meizu Note 9 में Snapdragon 675 SoC दिया गया है। कंपनी ने फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 48मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20मेगापिक्सल का कैमरा है। Also Read - Xiaomi भारत में Redmi Note 7 Pro यूजर्स के लिए MIUI 12 की बीटा टेस्टिंग पर कर रहा है काम
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz / 5GHz), Bluetooth 5 LE, GPS + GLONASS और USB Type-C है। Meizu Note 9 में कंपनी ने 4,000mAh की बैटरी दी है। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग है। फोन Flyme OS 7.2. पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड है। Also Read - Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन पर मिलेगा Android 10 का अपडेट
Meizu Note 9 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत RMB 1,398 (लगभग 15,000 रुपये) है। इसके मिड वेरिएंट में 128जीबी स्टोरेज है जिसे RMB 1,598 (लगभग 17,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसके हाई एंड वेरिएंट में 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम है। इसकी कीमत भी मिड वेरिएंट जैसी ही है।