शाओमी ने अपना दमदार स्मार्टफोन मी 10 5जी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया है। कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला वनप्लस 8 प्रो से होगा। दोनों ही स्मार्टफोन फ्लैगशिप फीचर और लगभग एस जैसी कीमत में भारत में लॉन्च हुए हैं। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन में से कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प है। Also Read - Mi 10 5G स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, 49,999 रुपये है कीमत
डिस्प्ले
शाओमी ने अपने इस दमदार स्मार्टफोन में 6.7-inch AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 1,120 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिवाइस में सिंगल होल पंच डिस्प्ले डिजाइन मिलता है और इसका पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह एक 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 3D Corning Gorill Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले Fluid AMOLED पैनल का है जो कि sRGB और Display P3 और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। Also Read - Xiaomi Mi 10 Live Update: 108 MP कैमरा के साथ Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें खूबियां
प्रोसेसर
शाओमी ने मी 10 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है। इस सीरीज में कंपनी 8 जीबी का LPDDR5 रैम दिया है। फोन में LiquidCool 2.0 Vapor Chamber दिया गया है। वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 865 Soc और X55 5G चिपसेट दिया है। फोन में लेटेस्ट LPDDR-5 रैम और स्टोरेज के लिए UFS 3.0 ड्राइव दी है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन Android 10 पर ओएस पर काम करते हैं। Also Read - Xiaomi Mi 10 Pro 5G स्मार्टफोन के 108MP कैमरा से माउंट एवरेस्ट की आई शानदार फोटो, देखें
कैमरा
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसका मुख्य कैमरा लेंस 108 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त 13MP+2MP+2MP के लेंस दिए गए हैं। फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि OnePlus 8 Pro में कंपनी ने क्वार्ड कैमरा सेंसर दिया है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल SonyIMX689 इमेज सेंसर दिया है। दूसरा कैमरा सेंसर 3X जूम टेलीफोटो 8 मेगापिक्सल का है। इसमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। चौथा इमेज सेंसर 5 मेगापिक्सल कलर फिल्टर कैमरा सेंसर है। OnePlus 8 Pro में स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन 4K वीडियो (30/60Fps) रिकॉर्डिंग के साथ आता है।
बैटरी और क्नेक्टिविटी
मी 10 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4,780mAh की बैटरी लगी है। स्मार्टफोन 35W फास्ट वायर चार्ज और 30W वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 4510mAh की बैटरी दी है। यह स्मार्टफोन फास्ट वायरलेस चार्ज Warp Charge 30 सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह Warp Charge 30T सपोर्ट के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
कीमत
Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi Mi 10 का बेस वेरिएंट 8GB + 128 GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये होगी। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 8GB + 256 GB की कीमत 54,999 रुपये होगी। प्री बुकिंग वाले यूजर्स Mi PowerBank फ्री मिलेगा। OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। इसका एक अन्य वेरिएंट 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है।
Story Timeline
You Might be Interested
49999