शाओमी के नए और रहस्यमयी स्मार्टफोन को AnTuTu बेंचमार्क पर स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन का AnTuTu स्कोर काफी ज्यादा है। इस स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल को ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसका मॉडल नंबर M2007J1SC है और बेंचमार्किंग साइट पर इसका स्कोर 687,422 पॉइंट है, जो Mi 10 सीरीज का हिस्सा हो सकता है। Also Read - 108MP कैमरा, 8GB RAM, 5000mAh बैटरी वाले Mi 10T 5G सीरीज को 8000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका
खास बात यह है कि इसी मॉडल नंबर से एक स्मार्टफोन चीनी वेबसाइट 3C पर इस महीने की शुरुआत में लिस्ट हुआ है। यह स्मार्टफोन 120 वॉट के चार्जर से जुड़ा हुआ है। स्कोर को देखते हुए लगता है यह डिवाइस Mi 10 Pro का प्रीमियम वेरिएंट या Mi 10 Pro Plus हो सकता है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro की लॉन्चिंग डिटेल्स आई सामने, ये होंगे खास फीचर्स
दमदार होगा Mi 10 सीरीज का नया स्मार्टफोन
टिप्स्टर Digital Chat Station द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, शाओमी के इस स्मार्टफोन को 182,883 पॉइंट सीपीयू, 292,704 पॉइंट जीपीयू 115,687 पॉइंट मेमोरी और 96,148 पॉइंट यूएक्स टेस्ट में मिला है। इसके अतिरिक्त टिप्स्टर ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 Plus नहीं, बल्कि Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलेगा। इससे पहले Lenovo Legion Phone Duel स्मार्टफोन 648,871 पॉइंट AnTuTu बेंचमार्क पर मिले थे। Also Read - Xiaomi के चुनिंदा स्मार्टफोन को ही मिलेगा Android 11 का अपडेेट, लिस्ट से गायब हैं कई नाम
GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के सीईओ Lei Jun ने कंपनी ने आने वाले स्मार्टफोन को टीज किया है। जिसमें टॉप ऑफ लाइन स्पेसिफिकेशन्स जैसे- स्टीरियो स्पीकर, हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन, एक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कूलिंग टेक, एक दमदार कैमरा और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। अफवाहों की मानें तो Lei Jun ने जिस स्मार्टफोन की चर्चा की है उसी को बेंचमार्क पर देखा गया है।
यह स्मार्टफोन चीन में अगस्त में लॉन्च हो सकता है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि M2007J1SC मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में भी स्पॉट किया गया है। जिससे इस बात को बल मिलता है कि कंपनी फोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। फिलहाल शाओमी ने Mi 10 सीरीज का सिर्फ एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। Mi 10 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 49,999 रुपये है। यह कीमत फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन को 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपये की कीमत में आता है।