Mi 11 Lite India launch Details: Mi 11 Lite का भारतीय बाजार में इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। Xiaomi के इस स्मार्टफोन को हाल में BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि Mi 11 Lite को जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। एक फेसम टिप्सटर ने इसकी लिस्टिंग की जानकारी शेयर की है। वहीं, फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स की डीटेल पहले ही लीक हो चुकी हैं। Also Read - Oppo A54 की कीमत हुई लीक, 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने शाओमी के एक फोन को BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) वेबसाइट पर मॉडल नंबर M2101K9AI के साथ स्पॉट किया है। यह मॉडल Mi 11 Lite से संबंधित लगता है, जो Mi 11 स्मार्टफोन का डाउन वर्जन होगा। Also Read - iPhone 13, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 mini के डिजाइन लीक, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
दूसरी ओर, वियतनाम के एक यूट्यूबर ने इस महीने की शुरुआत में Mi 11 Lite की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स की डीटेल शेयर की थी। साथ ही इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। इससे शाओमी के आने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ सामने आ चुका है। Also Read - Vivo V21 और V21E की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगा वर्चुअल RAM और 44MP का सेल्फी कैमरा
मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स (Mi 11 Lite specifications expected)
FCC वेबसाइट लिस्टिंग के अनुसार, Mi 11 Lite में 4150mAh की बैटरी, 6GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेंगे। फोन को ब्लूटूथ 5.1 और डुअल-बैंड वाई-फाई के साथ भी लिस्ट किया गया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।
वियतमान के यूट्यूबर के अनुसार, Mi 11 Lite में Snapdragon 732G प्रोसेसर मिलेगा, जो नॉन-5G चिपसेट है। हालांकि, कुछ मार्केट्स में इस फोन का 5G वेरियंट भी पेश किया जा सकता है। Mi 11 Lite स्मार्टफोन 120Hz LCD डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है।
Mi 11 Lite कब लॉन्च होगा? (Mi 11 Lite launch in India details)
Mi 11 Lite स्मार्टफोन भारतीय बाजार में इस महीने के आखिर या फरवरी की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। यूट्यूबर के अनुसार, वियतनाम में Mi 11 Lite को मार्च में पेश किया जाएगा। वहां इसकी कीमत 75,00,000-80,00,000 VND (वियतनाम की करेंसी) (करीब 23 हजार से 25 हजार रुपये) हो सकती है। इंडियन मार्केट में भी शाओमी के इस फोन की कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद है।