अगर आप शाओमी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट डील्स लेकर आए हैं। दरअसल शाओमी ने 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक फ्लिपकार्ट और अपनी ऑफिशियल साइट पर Mi Super Sale का आयोजन किया हुआ है जहां कई स्मार्टफोन पर अट्रैक्टिव डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल कल यानी 11 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 13 अप्रैल 2019 तक चलेगी। तीन दिनों तक चलने वाली इस सेल में Redmi 6, Redmi Note 6 Pro, Redmi Note 5 Pro और Poco F1 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi Go ओपन सेल पर मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप इस दौरान कभी भी स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। Also Read - Poco F2 की नई जानकारी आई सामने, कंपनी के अधिकारी ने बताई खास बात
Redmi Note 6 Pro
आप शाओमी के इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपये की शुरुआती (4जीबी रैम वेरिएंट) कीमत में खरीद सकते हैं। इसके 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स का है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। शाओमी ने इस फोन में पैनल ब्राइटनेस में सुधार किया है, जो अब 500nits तक जाता है। फोन में Snapdragon 636 octa-core SoC के साथ 14nm FinFET process, Adreno 509 GPU है। फोन के बैक पर 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रंट में 20MP+2MP का कैमरा है। फ्रंट कैमरा AI इनेबल्ड है जो फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4,000mAh बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन MIUI 10 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ओएस पर बेस्ड है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर है। Also Read - MIUI 12 का अपडेट इन स्मार्टफोन को नहीं मिलेगा, शाओमी ने बताई वजह
Redmi 6
सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एक्सिस बैंक बज कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिल रहा है, जो मैक्सिमम 200 रुपये है। फोन में (5.45 inch) HD+ डिस्प्ले है। इसके अलावा स्मार्टफोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला सेंसर 12मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 5मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 2.0 GHz Mediatek P22 Octacore Processor के साथ 3000 mAh Lithium-polymer बैटरी है। Also Read - Poco ने खुद को बनाया ग्लोबल ब्रांड, दो साल साथ रहने के बाद शाओमी से हुआ अलग
Poco F1
गेमर्स के लिए यह एक बेहतरीन फोन है। आप सेल में Poco F1 स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसके बेसिक वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर एक्सट्रा 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Poco F1 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट है। इसमें 6.18-इंच डिस्प्ले, 6जीबी व 8जीबी रैम के साथ 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसका 8जीबी रैम वेरिएंट 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। फोन में 4,000mAh की बैटरी है।
Redmi Note 5 Pro
शाओमी कंपनी का यह पॉप्युलर स्मार्टफोन में से एक है। आप इस फोन की 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 5.99-इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एक 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 5-मेगापिक्सल के सेकंडरी सेंसर के साथ आता है। इसके साथ ही यह पोर्ट्रेट मोड पर भी तस्वीरें ले सकता है। फ्रंट कैमरा के तौर पर स्मार्टफोन में एक 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है।