Micromax In 1b की सेल भारत में लॉजिस्टिक कारणों से टल गई है। यह स्मार्टफोन 26 नवंबर को पहली बार सेल पर आना था, लेकिन माइक्रोमैक्स ने बताया कि यह स्मार्टफोन तुरंत खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। Micromax In 1b स्मार्टफोन इस महीने की शुरुआत में Micromax In Note 1 के साथ लॉन्च हुआ था। दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने अपनी In सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जिसका मकशद चीनी ब्रांड्स ओप्पो, वीवो और शाओमी को टक्कर देना है। रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोमैक्स ने बताया है कि लॉजिस्टिक कारणों से Micromax In 1b की सेल में देरी हो रही है। Also Read - phones under 1000 rupees: सस्ते में बड़े काम के फोन, दाम 1 हजार रुपये से भी कम
कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने ट्विटर पर नए स्मार्टफोन की सेल में देरी की जानकारी दी है। हालांकि कंपनी ने स्मार्टफोन की सेल की नई तारीख का ऐलान नहीं किया है। माइक्रोमैक्स का यह डिवाइस फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की साइट के जरिए गुरुवार को सेल पर आना था। इससे पहले माइक्रोमैक्स इन नोट 1 स्मार्टफोन सेल पर आ चुका है। यह स्मार्टफोन दोबारा 1 दिसंबर को सेल पर आएगा। Also Read - Flipkart TV Days Sale : स्मार्ट टीवी की खरीद पर 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स
Micromax In 1b: Specifications
इस अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के मिनी ड्रॉप नॉच HD+ डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। यह स्मार्टफोन भी 5,000mAh की दमदार बैटरी और 10W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन में USB Type C चार्जिंग जैक दिया गया है। ये MediaTekHelio G35 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 2GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB के साथ आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, फोन के हाई एंड वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। Also Read - Flipkart Big Saving Days: आखिरी मौका, 7 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये 5 शानदार स्मार्टफोन
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में रियर माइंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Android One प्लेटफॉर्म पर रन करता है।