Micromax आज भारत में लेटेस्ट IN-series के स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। माइक्रोमैक्स के ये स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होंगे। लॉन्च से ठीक पहले Inbymicromax वेबसाइट में इन स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस लीक हुई हैं। माइक्रोमैक्स के अपकमिंग दोनों स्मार्टफोन Micromax IN Note 1 और Micromax IN 1B के नाम से पेश किए जा सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस इस प्रकार है। Also Read - Redmi Note 10S, Note 10 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, मिलेगा 48MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी
Micromax IN Note 1 : Specifications (Leak)
Micromax IN Note 1 स्मार्टफोन को MediaTekHelio G85 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही इस फोन में प्राइमेरी कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 18W फास्ट चार्जिंग और रिसर्व चार्जिंग सपोर्ट करता है। Also Read - Android 12 में यूजर्स को मिलेंगे Pixel स्मार्टफोन वाले ये एक्सक्लूसिव फीचर
माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पर रन करेगा। इसके साथ ही माइक्रोमैक्स का कहना है वह Android 11 और Android 12 का अपडेट भी ऑफर करेगा। Also Read - Android 12 release date: कब होगा लॉन्च? मिलेंगे जबरदस्त WiFi और Camera फीचर
Micromax IN Note 1 के रेंडर्स से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन ट्रेंडी पंच होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन व्हाइट और ग्रीन कलर में पेश किया जा सकता है।
Micromax IN 1B : Specifications (Leak)
Micromax IN 1B स्मार्टफोन को Helio G35 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यह फोन रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यह फोन भी स्टॉक Android 10 को सपोर्ट करेगा।
माइक्रोमैक्स के इस फोन में 13-मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा दिया जाएगा। फिलहाल बैक कैमरा सेटअप के दूसरे कैमरा सेंसर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Micromax IN 1B के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। माइक्रोमैक्स का यह फोन पर्पल, ब्लू, और ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा।