मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला मोटा E5 Plus और E5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने E5 Plus को 11,999 रुपये में लॉन्च किया है, जबकि E5 की कीमत 9,999 रुपये है। Also Read - Mobile Bonanza Sale: फ्लिपकार्ट में मोटोरोला के इस फोन पर मिल रहा 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट
E5 Plus बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव अमेजन पर 11 जुलाई मिडनाइट (12:00 AM) और सभी मोटो हब में उपलब्ध होगा। मोटो E5 भी अमेजन और मोटो हब स्टोर में बिक्री के लिए आएगा। Moto E5 प्लस स्मार्टफोन मोटो E4 Plus का अपग्रेडिड स्मार्टफोन है जबकि E5 स्मार्टफोन E4 का अपग्रेडिड वर्जन है। Also Read - भारत में सस्ते हुए ये दो स्मार्टफोन, जल्द खरीदें
Also Read - मोटो Z3 प्ले और मोटो E5 प्लस TENAA में सभी स्पेसिफिकेशंस के साथ हुए लिस्ट
मोटोरोला ने Moto E4 और मोटो E4 Plus को एक साल पहले इसी समय पर लॉन्च किया था। कंपनी ने E4 Plus को 9,999 रुपये और E4 को 8,999 रुपये में खरीदा था। मोटोरोला अपने इन दो डिवाइस से अपनी राइवल कंपनियों शाओमी और Smartron को टक्कर देना चाहती है। कंपनी अपने इन डिवाइस से उन लोगों को टारगेट करना चाहती है जिनके पास लिमिटिड बजट है और वह मोटो जी सीरीज डिवाइस को अधिक कीमत के कारण खरीदना पसंद नहीं करते हैं। मोटोराला पहले ही E5 Plus और E5 को भारत के बाहर दूसरे मार्केटों में लॉन्च कर चुकी है। मोटो E लाइनअप में यह कंपनी के फिफ्थ जनरेशन डिवाइस हैं। हम आपको यहां लेटेस्ट Moto E5 Plus, E5 और पिछले साल लॉन्च हुए Moto E4 Plus और Moto E4 में बदलावों के बारे में बता रहे हैं।
डिस्प्ले साइज
मोटोरोला के लेटेस्ट हैंडसेट और पुराने हैंडसेट डिवाइसों की बात की जाएं तो सबसे बड़ा अंतर इसके स्क्रीन साइज को लेकर है। Moto E5 Plus में 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। वहीं E4 Plus में 5.5इंच की स्क्रीन और 16:9 का एस्पेक्ट रेश्यो है। E5 में 5.7इंच की स्क्रीन 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो स्क्रीन के साथ दी गई है, जबकि E4 में 5इंच की स्क्रीन 16:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।
क्वॉलकॉम में शिफ्ट
मोटोरोला ने अपनी E5 सीरीज को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एसओसी की तरफ शिफ्ट किया है। Moto E5 Plus में स्नैपड्रैगन 430 और एड्रीनो 505 GPU है। वहीं Moto E5 में स्नैपड्रैगन 425SoC और एड्रीनो 308GPU दिया गया है। E5 Plus में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3जीबी रैम है, जबकि E5 में 16जीबी स्टोरेज और 2जीबी रैम दी गई है। E4 Plus और E4 में मीडियाटेक MT6737 SoC और Mali-T720 GPU है।
बैटरी साइज और कैमरे में बदलाव
E5 Plus में 5,000mAh की बैटरी है, इससे पहले Moto E4 Plus में ही इतनी ही बैटरी दी गई थी। मोटोरोला ने E5 में 4,000mAh की बैटरी दी है, जबकि इससे पहले E4 में 2,800mAh की बैटरी दी गई थी। कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर को बैक पर धकेल दिया है, जबकि नया स्मार्टफोन 8.0 ओरियो बेस्ड है। E5 Plus में 12मेगापिक्सल प्राइमी सेंसर है, जबकि E4 Plus में 13मेगापिक्सल का सेंसर था। वहीं E5 में 13मेगापिक्सल का सेंसर है, जबकि E4 में 8मेगापिक्सल का सेंसर था।
You Might be Interested
8999
9999
Buy Now