Motorola एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन लेकर आया है। इसे Moto E6i नाम से बाजार में उतारा गया है। मोटोरोला के इस फोन का डिजाइन और इसके स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Moto E6s की तरह हैं। दोनों फोन्स में चिपसेट और ऑपरेटिंग सिस्टम का अंतर है। Moto E6i में वॉटरड्रॉप नॉच, फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं। आइए आपको इस स्मार्टफोन की डिटेल बताते हैं। Also Read - Moto E7 Power Review in Hindi: कम कीमत में डेली यूज वाला दमदार स्मार्टफोन
Moto E6i price
Moto E6i को फिलहाल ब्राजील में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,099 BRL (ब्राजील की करेंसी), यानी लगभग 15 हजार रुपये है। ब्राजील में इसे मोटोरोला की लोकल वेबसाइट के माध्यम से बेचा जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। अगर भारत में इसे लॉन्च किया गया, तो स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। Also Read - Flipkart Sale: 35 हजार रुपये से कम में 50-inch वाले Top 5 Smart TV
Moto E6i में क्या हैं खूबियां?
Moto E6i में 6.1 इंच HD+ Max Vision डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में UNISOC Tiger SC9863A प्रोसेसर के साथ 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिए गए हैं। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। Also Read - iPhone या Android, कौन-सा फोन कब इस्तेमाल करते हैं Bill Gates?
मोटोरोला के इस सस्ते स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरे मिलते हैं। इनमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Moto E6i में 3000mAh की बैटरी है। यह बैटरी स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटो का यह फोन Android 10 (Go Edition) पर काम करता है। फोन के पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Moto E6i में 4G LTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।