मोटोरोला जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। पिछले साल नवंबर महीने में कुछ रिपोर्ट्स की आई थी कि कंपनी Moto G Pro के सक्सेसर पर काम कर रही है, जिसे कंपनी अमेरिकी बाजार में Moto G Stylus के नाम से लॉन्च कर सकती है। अब इस स्मार्टफोन के कुछ रेंडर्स सामने आए हैं। हालांकि यह तस्वीरें ऑथेंटिक नहीं लग रही हैं। रेंडर्स में यह फोन किसी दूसरे मोटोरोला फोन जैसा ही नजर आ रहा है, जिसमें हल्के फुल्के बदलाव नजर आ रहे हैं। Also Read - Best 5G Phone: Flipkart sale में मिल रहे ये 5G स्मार्टफोन, 18 हजार रुपये से शुरू है कीमत
Moto G Stylus के इस डिजाइन को देखकर नहीं लगता है कि यह आधिकारिक डिजाइन है। पहली नजर में यह स्मार्टफोन मोटोरोला द्वारा हाल में लॉन्च किए गए Moto G 5G जैसा ही दिखाता है। लीक हुए स्मार्टफोन का रियर डिजाइन बहुत हद तक इस फोन से ही प्रेरित नजर आता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Moto G Stylus एक बड़ा फोन हो सकता है। Also Read - Flipkart Big Saving Days 2021: Moto G 5G पर धमाकेदार ऑफर, फ्लिपकार्ट की नई सेल में बंपर छूट
Moto G Stylus के स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
फोन में 6.8-inch का डिस्प्ले हो सकता है। फोन के साइज की बात करें तो यह 169.6 x 73.7 x 8.8 mm का हो सकता है। यानी यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note20 Ultra से बड़ा और मोटा नजर आएगा। इस स्मार्टफोन में हमें एक बड़ा stylus भी देखने को मिल सकता है। हालांकि इन सब के बाद भी Moto G Stylus 2021 मिड रेंज स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale इस तारीख से हो रही शुरू, इन यूजर्स को मिलेगा ज्यादा फायदा
इसका सीधा मुकाबला LG Stylo 7 से होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो मोटोरोला इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6-सीरीज का प्रोसेसर दे सकती है। फोन में 4GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिल सकता है। डिवाइस FHD+ रेजोल्यूशन वाले 6.81-inch के डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के कैमरा स्पेक्स की बात करें तो इसमें 48MP का मुख्य सेंसर, 8 Megapixels का अल्ट्रावॉइड और दो 2MP के सेंसर मिल सकते हैं।
वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में अब 5 Megapixel का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक होल दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 4000mAh की बैटरी दे सकती है। इसके साथ ही फोन में एक stylus भी मिलेगा, जिसे स्लाइड करके बाहर निकाला जा सकता है।