Motorola ने हाल में ही भारत में Moto G10 Power और Moto G30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब कंपनी भारत में एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Moto G20 नाम से FCC की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में Moto G20 स्मार्टफोन डुअल-बैंड Wi–Fi, ब्लूटूथ, और FM Radio सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इस लिस्टिंग में मोटोरोला के दो स्मार्टफोन मॉडल नंबर XT2128-1 और XT2128-2 के साथ लिस्ट हैं। Also Read - Moto G20 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर
मोटोरोला के अपकमिंग Moto G20 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 10W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के बारे में आने वाले दिनों में और भी जानकारी सामने आ सकती है। MySmartPrice ने सबसे पहले Moto G20 स्मार्टफोन को Geekbench पर स्पॉट किया है।मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-को UNISOC चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Moto G60 और Moto G20 की तस्वीर हुई लीक, मिलेगा 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
UNISOC SC9863 के साथ होगा पेश
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का बेंचमार्क स्कोर सिंगल और मल्टीकोर में स्कोर क्रमश: 378 और 1,322 है। एंट्री लेवल चिपसेट UNISOC SC9863 को साल 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसमें 8 Cortex–A55 कोर हैं, जिसमें चार कोर को 1.6GHz पर क्लॉक किया गया है और चार कोर को 1.2GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। Qualcomm और MediaTek के चिपसेट से मुकाबला किया जाए तो यह Helio P22, Helio A22, Snapdragon 439, और Snapdragon 450 चिपसेट के टक्कर का है। Also Read - Moto G100 स्मार्टफोन Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
[videourl url=”https://vodakm.zeenews.com/vod/How–to–Download–YT–Videos–Hindi–WEB.mp4/index.m3u8″ thumb=”https://vodakm.zeenews.com/vod/How–to–Download–YT–Videos–Hindi–WEB.mp4/screenshot/00000019.jpg” mediaid=”How–to–Download–YT–Videos–Hindi–WEB“]
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक Moto G20 स्मार्टफोन को 4GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Android 11 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Moto G20 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स Moto G10 Power जैसी हो सकती है।