Moto G22 स्मार्टफोन यूरोपियन मार्केट में लॉन्च हो गया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G20 स्मार्टफोन का सक्सेसर है। मोटो जी22 स्मार्टफोन 6.5 इंच HD+ Max Vision डिस्प्ले के साथ आया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। साथ ही इसमें MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलती है। मोटो G22 फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। Also Read - Motorola Moto G71s फोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Moto G22 Price
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन Moto G22 की कीमत जर्मनी में EUR 169.99 (लगभग 14,000 रुपये) है। यह दाम फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का है। फोन को तीन कलर ऑप्शन– कॉस्मिक ब्लैक, आइबर्ग ब्लू और पर्ल व्हाइट में खरीद सकते हैं। भारत में इस फोन को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी खुद कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है। Also Read - 144Hz डिस्प्ले के साथ Motorola Edge 30 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Moto G22 Specifications
Moto G22 स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन Max Vision डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। साथ ही में इसमें MediaTek Helio G37 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Also Read - Motorola Edge 30 की कीमत और ऑफर्स लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी22 स्मार्टफोन में क्वाड यानी चार कैमरों का सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए Moto G22 फोन में 4G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटथ 5.0, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट विकल्प मिलते हैं। फोन का डायमेंशन 163.95 x 74.94 x 8.49mm और भार 185 ग्राम है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 15W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।