पिछले महीने बार्सिलोन में आयोजित हुए MWC 2017 इवेंट में लेनोवो ने मोटोरोला के दो स्मार्टफोन मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस का प्रदर्शन किया था। वहीं लेनोवो ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर 15 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट ने भी आॅफिशियल तौर पर 15 मार्च से इसकी उपलब्धता की जानकारी दी। Also Read - Moto G5 Plus को मिला एंड्रॉइड 8.1 Oreo अपडेट
Also Read - Moto G5S Plus को मिलना शुरू हुआ एंड्रॉइड 8.1 Oreo सॉफ्टवेयर अपडेटमोटोरोला द्वारा पहला मोटो जी डिवाइस साल 2014 में एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट के साथ पेश किए गए थे। इसके बाद कंपनी ने मोटो जी4 सीरीज को अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया। वहीं फ्लिपकार्ट द्वारा ट्विटर पर मोटो जी सीरीज की वापसी को लेकर सेलिब्रेशन किया जा रहा है। किंतु इसमें मोटो जी5 के लॉन्च की जानकारी नहीं दी गई है। Also Read - मोटो G5 के लिए एंड्रॉइड 8.1 ओरियो का Soak टोस्ट रोल-अाउट हुआ शुरू
.@Moto_IND A big warm welcome to #MotoG5PlusonFlipkart! The most awaited G is all set to be available exclusively on Flipkart on the 15th. pic.twitter.com/T4abYoD7Oq
— Flipkart (@Flipkart) March 7, 2017
मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को पिछले महीने MWC 2017 में प्रदर्शित किया गया था। मोटो जी5 की कीमत 199 यूरो (लगभग 14,005 रुपए) और मोटो जी5 प्लस की कीमत 229 डॉलर (लगभग 15,260 रुपए) बताई गई। नई मोटो जी सीरीज में खास फीचर्स का उपयोग किया गया है जिनमें मोटो डिसप्ले और शेक जेस्चर शामिल है। मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस दोनों ही स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट फीचर सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे रंग आॅप्शन में उपलब्ध होंगे।
इसे भी देखें: ऑल-मेटल बॉडी, ड्यूल कैमरा और स्नेपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ जून में पेश किया जा सकता है नोकिया का नया स्मार्टफ़ोन
मोटो जी5 प्लस के स्पेसिफिकेशन
मोटो जी5 प्लस में 5.2-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 2.0गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2जीबी, 3जीबी और 4जीबी रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया। किंतु भारत में कौन सा वेरियंट उपलब्ध होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा इसमें 32जीबी व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है।
बात करें तो मोटो जी5 प्लस में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जिसमें डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपार्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल के कैमरे दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके साथ मोटोरोला की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग तकनीक उपलब्ध होगी। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर मोटो जी5 प्लस में डुअल सिम, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ दिए गए हैं।
इसे भी देखें: Women’s Day: महिलाओं की सुरक्षा के लिए 5 शानदार गैजेट
मोटो जी5 के स्पेसिफिकेशन
मोटो जी5 स्मार्टफोन में 5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका रेजल्यूशन (1080×1920) पिक्सल। इसके साथ ही यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर आधारित है। इस फोन के दो वेरिएंट- 2जीबी रैम और 3जीबी रैम के साथ 16जीबी व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए उपभोक्ता इसकी स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल के कैमरे दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई सपोर्ट, डुअल सिम, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं।
इसे भी देखें: गूगल ट्रांसलेट अब ट्रांसलेशन के लिए इस्तेमाल करेगी ये तकनीक