अभी कुछ समय पहले ही मोटोरोला (लेनोवो) ने भारत में अपने मोटो G5 प्लस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के लिए मीडिया को न्योता देना शुरू किया था। बता दें कि स्मार्टफ़ोन 15 मार्च यानी कल भारत में दस्तक देने वाला है। इसके अलावा आ रही खबरों के अनुसार स्मार्टफ़ोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिप्कार्ट से ख़रीदा जा सकेगा, और कल यानी 15 मार्च से ही ये स्मार्टफ़ोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। आपको बता दें कि अभी पिछले महीने ही कंपनी ने अपने G सीरीज के दो नए स्मार्टफोंस मोटो G5 और मोटो G5 प्लस को MWC 2017 पेश किया था। Also Read - Best Gaming Laptops under Rs 1 Lakh: AMD प्रोसेसर से लैस बेस्ट गेमिंग लैपटॉप, जिनपर Flipkart Sale में मिल रहा Discount
Also Read - Flipkart Sale EOSS: 6000mAh तक बैटरी, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा शानदार Discount, कीमत 20 हजार से कमइसे भी देखें: Carl Zeiss टेक्नोलॉजी से लैस होगा नोकिया का आने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Also Read - Moto E32s फोन 5,000mAh बैटरी के साथ भारत में कल होगा लॉन्च, कीमत हुई कंफर्म
मोटोरोला द्वारा पहला मोटो जी डिवाइस साल 2014 में एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट के साथ पेश किए गए थे। इसके बाद कंपनी ने मोटो G4 सीरीज को अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया। वहीं फ्लिपकार्ट द्वारा ट्विटर पर मोटो जी सीरीज की वापसी को लेकर सेलिब्रेशन किया जा रहा है। किंतु इसमें मोटो G5 के लॉन्च की जानकारी नहीं दी गई है।
.@Moto_IND A big warm welcome to #MotoG5PlusonFlipkart! The most awaited G is all set to be available exclusively on Flipkart on the 15th. pic.twitter.com/T4abYoD7Oq
— Flipkart (@Flipkart) March 7, 2017
अगर कीमत की चर्चा करें तो MWC 2017 में पेश किये गए इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत इस प्रकार है: मोटो G5 की कीमत 199 यूरो (लगभग 14,005 रुपए) और मोटो G5 प्लस की कीमत 229 डॉलर (लगभग 15,260 रुपए) बताई गई। नई मोटो जी सीरीज में खास फीचर्स का उपयोग किया गया है जिनमें मोटो डिसप्ले और शेक जेस्चर शामिल है। मोटो G5 और मोटो G5 प्लस दोनों ही स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट फीचर सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन गोल्ड और ग्रे रंग आॅप्शन में उपलब्ध होंगे।
मोटो G5 प्लस के स्पेसिफिकेशन
मोटो G5 प्लस में 5.2-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 2.0गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2GB, 3GB और 4GB रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया। किंतु भारत में कौन सा वेरियंट उपलब्ध होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा इसमें 32GB व 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है।
बात करें तो मोटो G5 प्लस में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जिसमें डुअल ऑटोफोकस, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, अपार्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल के कैमरे दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके साथ मोटोरोला की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग तकनीक उपलब्ध होगी। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर मोटो G5 प्लस में डुअल सिम, 4G एलटीई सपोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ दिए गए हैं।
मोटो G5 के स्पेसिफिकेशन
मोटो G5 स्मार्टफोन में 5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका रेजल्यूशन (1080×1920) पिक्सल। इसके साथ ही यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर आधारित है। इस फोन के दो वेरिएंट- 2GB रैम और 3GB रैम के साथ 16GB व 32GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए उपभोक्ता इसकी स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, पावर बैकअप के लिए इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल के कैमरे दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4G एलटीई सपोर्ट, डुअल सिम, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध हैं।
इसे भी देखें: MWC 2017: जेडटीई ने एचडी डिसप्ले के साथ नूबिया एन1 लाइट स्मार्टफोन की घोषणा की
इसे भी देखें: गूगल और रिलायंस जियो मिलकर बनायेंगे अफोर्डेबल 4G स्मार्टफ़ोन