लेनोवो की पैरेंट कंपनी मोटोरोला ने Moto G6-सीरीज को ब्राजील के Sao Paulo में आयोजित किए गए इवेंट में पेश किया। इस सीरीज में कंपनी ने Moto G6 Play, Moto G6 और Moto G6 Plus को लॉन्च किया। तीनों ही फोन में Max Vision 18:9 डिसप्ले स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 80 प्रतिशत है। तीनों ही स्मार्टफोन्स के बैक में 3D कर्व्ड ग्लास और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन्स को चार कलर ऑप्शन– Sterling Blue, Indigo Blue, Silver and Blue और Fine Gold में पेश किया गया है। Also Read - Moto E7 Power Review in Hindi: कम कीमत में डेली यूज वाला दमदार स्मार्टफोन
Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटेMoto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play की कीमत
Also Read - Top 5 Tablet Under Rs 10000 in India: कम कीमत में दमदार टैबलेट, ये हैं बेस्ट ऑप्शनमोटोरोला Moto G6 Play के बेस मॉडल की कीमत $199 (लगभग 13,200 रुपए) है। वहीं, Moto G6 की कीमत $249 (लगभग 16,500 रुपए) है। इसके अलावा Moto G6 Plus वेरिएंट की कीमत $370 ( लगभग 24,500 रुपए) है। फिलहाल इनकी भारतीय कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जनाकारी सामने नहीं आई है।
Moto G6 Play की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अगर बात करें Moto G6 Play की तो इसमें 5.7-इंच HD+ डिसप्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 427 ओक्टा-कोर SoC के साथ एड्रिनो 308 जीपीयू, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके साथ ही दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 4,000mAh की बैटरी, कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, 4जी VoLTE और ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट है। साथ ही स्मार्टफोन एंड्राइड Oreo OS और फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटर रिपेलेंट नैनो कोटिंग से लैस है।
Moto G6 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Moto G6 में 5.7-इंच फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर SoC, 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज व दूसरे मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। यह फुल एचडी वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड करता है। इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है। साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि टर्बो चार्जिंग के साथ आती है। इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ड्यूल सिम कार्ड स्लोट और 4जी VoLTE मौजूद है। आपको इसमें एंड्राइड Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Moto G6 Plus की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Moto G6 Plus में 5.9-इंच फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 ओक्टा-कोर SoC के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज से लैस है। दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा दिया गय है, जिसमें 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल सेंसर है। कुछ मार्केट में यह सेंसर 16-मेगापिक्सल का होगा।स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि टर्बो चार्जिंग ऑप्शन के तौर पर आती है। फोन में वाटर रिपेलेंट नैनो कोटिंग, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है।